Tripti Dimri: संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म “एनिमल” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में तृप्ति डिमरी का छोटा रोल भले ही था, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई है। ‘एनिमल’ के बाद से तृप्ति नेशनल क्रश बन चुकी हैं और हर मेकर की पहली पसंद बन गई हैं।
फिल्म में तृप्ति और रणबीर कपूर के बीच कुछ इंटीमेट सीन हैं। ये सीन दर्शकों को पसंद आए हैं, लेकिन इन सीन से तृप्ति के पेरेंट्स काफी परेशान हो गए थे। (Tripti Dimri) एक इंटरव्यू में तृप्ति ने बताया कि कैसे ‘एनिमल’ में रणबीर के साथ उनके इंटीमेट सीन देखकर उनके पेरेंट्स परेशान हो गए थे। जिसके बाद उनका अपने मम्मी-पापा के साथ लंबा-चौड़ा डिसकशन हुआ था। तृप्ति ने पेरेंट्स को समझाया कि उन्होंने ‘एनिमल’ क्यों की।
तृप्ति ने कहा, “मेरे पेरेंट्स ने फिल्म देखने के बाद मुझसे कहा कि ‘तुम्हें ये सीन नहीं करने चाहिए थे।’ वो थोड़े परेशान थे। लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि ये सीन कहानी के लिए जरूरी थे। (Tripti Dimri) मैंने उन्हें ये भी बताया कि मैं एक एक्टर हूं और एक्टर का काम होता है हर तरह के रोल निभाना।”
तृप्ति ने आगे कहा, “मेरे पेरेंट्स धीरे-धीरे समझ गए। (Tripti Dimri) उन्हें पता है कि मैं अपने काम को लेकर कितनी गंभीर हूं। वो मेरी हर पसंद का सम्मान करते हैं।”
- Advertisement -
‘एनिमल’ के बाद तृप्ति के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही ‘पॉवर’ और ‘लव हॉस्टल’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
Tripti Dimri: पेरेंट्स परेशान हो गए थे
तृप्ति ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे फिल्म करने का रीजन मुझे पता है. संदीप सर क्लियर थे कि ये रोल छोटा होने वाला है लेकिन मुझे ये किरदार इंटरेस्टिंग लगा. अगर हम ये सोचकर फैसले लेने लगे कि ऑडियन्स क्या कहेगी तो एक्टर अपने पसंद की चीज कभी नहीं कर पाएंगे. मैं वो रोल करती हूं जो मुझे कंफर्ट जोन से बाहर लाने में मदद करते हैं. (Tripti Dimri) मुझे ऑफर्स को लेकर लोग बहुत सलाह देते हैं और मैं सभी सुनती भी हूं. मैं गलतियां भी कर सकती हूं लेकिन मुझे इसकी अनुमति भी है.’ रणबीर कपूर के साथ इंटींमेट सीन पर तृप्ति ने बताया- मेरे पेरेंट्स बहुत परेशान हो गए थे जब उन्होंने ये सीन देखे थे. हमने इस बात पर लंबा-चौड़ा डिसकशन किया कि ये सीन क्यों जरुरी था.
एनिमल की बात करें तो इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है कि कैसे पिता के लिए बेटा क्या कर गुजरने के लिए तैयार हो जाता है. इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया है. ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी. हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ में ये फिल्म रिलीज हुई थी.