Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वीक डे में भी फिल्म के शो फुल जा रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करके सभी को पीछे छोड़ दिया है. जहां सब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की तारीफ कर रहे हैं वहीं एक एक्टर ने क्वालिटी को लेकर तंज कसा है. ये कोई और एक्टर नहीं बल्कि सिद्धार्थ हैं. सिद्धार्थ ने एक बार फिर पुष्पा 2 को लेकर तंज कसा है. इससे अल्लू अर्जुन के फैंस भी गुस्सा हो गए हैं.
सिद्धार्थ हाल ही में एक इवेंट में गए थे जहां पर उन्होने पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च पर इकट्ठा हुए फैंस की तुलना जेसीबी से कर दी है. जिसके बाद से अल्लू अर्जुन के फैंस बहुत नाराज हो गए हैं.
Pushpa 2: सिद्धार्थ ने कसा तंज
रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ ने कहा- हमारे देश में, जेसीबी से खुदाई करने पर भी भीड़ जुट जाती है. इसलिए, बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का जमा होना कोई असाधारण बात नहीं है. (Pushpa 2) अगर वो ऑर्गनाइज होते हैं, तो भीड़ तो होगी ही. भारत में, भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है, अगर यह सच है तो सभी राजनीतिक दलों को जीतना चाहिए, यह बिरयानी के पैकेट और क्वार्टर बोतल के लिए है.
सिद्धार्थ ने ये बात तब कही है जब अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने पुष्पा राज का किरदार निभाया है. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. (Pushpa 2) फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इंडिया में भी पुष्पा 2 ने स्त्री 2 को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने इंडिया में ही 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.