Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता काफी समय से फिल्म पर्दे से गायब हैं। एक्ट्रेस ने आशिक बनाया आपने, ढोल और गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय जैसी फिल्मों में काम किया है। (Tanushree Dutta) इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं जोकि उन्होंने कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बारे में दिया है।
Tanushree Dutta: लेट होने पर विवेक ने लगाई डांट
तनुश्री का ये वीडियो अब रेडिट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फरीदून शहरयार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सेट पर छोटे कपड़े पहनने के बावजूद उन्हें वैन में बैठने नहीं दिया जाता था। (Tanushree Dutta) शूटिंग के लिए सिर्फ पांच मिनट देर से आने के लिए उन पर चिल्लाया भी गया। बता दें कि तनुश्री ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ फिल्म चॉकलेट में काम किया है।
एक्ट्रेस ने कहा, “एक दिन, जब मैं सेट पर पांच मिनट देर से पहुंची,तो उसने मुझ पर चिल्लाया और मुझे अनप्रोफेशनल कहा। कभी-कभी जब मैं सेट पर आती थी तो लाइट्स तक नहीं होती थी। सेट रेडी भी नहीं हुआ होता था। लेकिन एक दिन मैं थोड़ी देर से आई लगभग पांच मिनट और वो सेट पे था सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं आई हूं या नहीं।”
तनुश्री को छोटे कपड़े पहनाकर बिठाया
तनुश्री ने बताया कि फिल्म निर्माता कई बार उन्हें सेट पर अनकंफर्टेबल भी महसूस कराते थे। वह कथित तौर पर उन्हें वैन में आराम करने या रोब से खुद को ढकने से भी रोक दिया करते थे। जबकि अपने शॉट के बाद कोई कलाकार अपनी वैन में ही आराम करता है। मुझे पहनने के लिए छोटे कपड़े दिए गए थे। मैं कभी कपड़े भी पहनती थी तो बोलता था कि नहीं अभी शॉट आने वाला है तो इसको उतारो। वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरी यूनिट के सामने बिठा के रखता था।
- Advertisement -
इससे पहले तनुश्री ने साल 2018 में ग्लैमर वर्ल्ड की काली सच्चाई सबके सामने उजागर की थी। अभिनेत्री ने बताया था कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ‘ओके’ प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। एक्ट्रेस ने उन पर एक गाने की शूटिंग के दौरान फिजिकल तौर पर भी गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था।