T20 World Cup Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगे बढ़ने के साथ सुपर-8 की रेस और दिलचस्प होती जा रही है. टू्र्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हों चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी. अब तक इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों पर ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. वहीं पाकिस्तान टीम का सुपर-8 में पहुंचना टीम इंडिया पर काफी निर्भर करेगा. तो आइए जानते हैं सभी ग्रुप में कौन सी टीमें सुपर-8 में पहुंच सकती हैं और किन पर बाहर होने का खतरा है.
T20 World Cup Super 8 Scenario: ग्रुप-ए
ग्रुप- ए में टीम इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीमें मौजूद हैं. ग्रुप- ए में फिलहाल भारत और अमेरिका सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करता हुआ दिख रहा है. (T20 World Cup Super 8 Scenario) हालांकि बाकी टीमों के पास भी मौका है, जिसमें पाकिस्तान सबसे ऊपर है. लेकिन, पाकिस्तान का क्वालीफिकेशन बाकी टीमों पर निर्भर करेगा, जैसे आज भारत और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले मैच में भारत की जीत पाकिस्तान के लिए सुपर-8 का रास्ता आसान कर देगी.
ग्रुप-बी
ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नामीबिया, इंग्लैंड और ओमान की टीमें मौजूद हैं. इन टीमों में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीनों मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दूसरी तरफ नामीबिया और ओमान की टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं. अब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच जंग जारी है. स्कॉटलैंड ने 3 में से 2 मैच जीत लिए हैं और उनका एक मुकाबला रद्द हो गया था, जिसके बाद टीम के पास 5 प्वाइंट्स मौजूद हैं. इंग्लैंड ने 2 में से 1 मैच गंवाया और 1 मैच रद्द हुआ, जिसके बाद टीम के पास सिर्फ 1 प्वाइंट है. ऐसे में इंग्लैंड के बाहर होने के चांस ज़्यादा दिख रहे हैं.
ग्रुप सी
ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज़, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूज़ीलैंड की टीमें मौजूद हैं. इस ग्रुप में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें ज़्यादा दिख रही हैं, जबकि ग्रुप की बड़ी टीम न्यूज़ीलैंड पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. (T20 World Cup Super 8 Scenario) अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ ने 2-2 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने दोनों में जीत दर्ज की. हालांकि न्यूज़ीलैंड ने अभी सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन टीम के पास अभी क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच बाकी हैं.
- Advertisement -
ग्रुप डी
ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. (T20 World Cup Super 8 Scenario) दूसरी तरफ श्रीलंका का बाहर होना तकरीबन तय लग रहा है. लंका ने अब तक 3 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 में हार झेली और बाकी एक मैच रद्द हो गया. टीम के पास सिर्फ 1 प्वाइंट है. ऐसे में टीम के बाहर होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं दूसरे पायदान के लिए बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड्स में कड़ी टक्कर दिख रही है.