T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का सपना लगभग टूट गया है. अमेरिका की तरफ संदीप को वीजा देने के लिए दूसरी बार इनकार कर दिया गया है. जब नेपाल ने टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान किया था, तब संदीप रेप केस के आरोप में जेल में बंद थे. (T20 World Cup 2024) लेकिन अब संदीप को रेप केस में अदालत ने क्लीन चिट दे दी है. लेकिन फिर भी उन्हें अमेरिका का वीज़ा नहीं मिला.
रेप केस में बरी होने के बाद चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया था कि अब संदीप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे. संदीप ने विश्व कप को मद्दे नज़र रखते हुए अमेरिका के लिए वीजा अप्लाई किया, लेकिन नेपाल में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने उनका वीज़ा रिजेक्ट कर दिया.
पहली बार वीजा के लिए रिजेक्ट हुए संदीप ने सोशल मीडिया के ज़रिए दुख व्यक्त किया था और बताया था कि कैसे अमेरिकी एंबेसी ने 2019 में भी उनके साथ ऐसा ही किया था. (T20 World Cup 2024) संदीप ने लिखा, “और अमेरिकी एंबेसी ने फिर वही किया जो उन्होंने 2019 में किया था, उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेरा वीजा अस्वीकार कर दिया. दुर्भाग्य. मुझे नेपाल क्रिकेट के सभी शुभचिंतकों से खेद है.”
T20 World Cup 2024: दूसरी बार फिर रिजेक्ट हुआ वीज़ा
- Advertisement -
8 साल की हो गई थी सज़ा, फिर पटला फैसला
गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में काठमांडू की ज़िला अदालत ने संदीप को आठ साल जेल की सज़ा सुनाई थी. लेकिन फिर पाटन के उच्च न्याययाल के दो जो जजों के पैनल ने काठमांडू की ज़िला अदालत के फैसले को खारिज करने का फैसला सुनाया. इस तरह संदीप रेप केस के आरोप में बरी हुए थे.