
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई लौटने पर शानदार स्वागत हुआ। 29 सितंबर को जब सूर्यकुमार अपने घर, देवनार स्थित आवास पर पहुंचे, तो वहां का माहौल फूल-मालाओं और जयकारों से गूंज उठा। फैंस ने अपने चहेते कप्तान का जोरदार स्वागत किया, जो एशिया कप जीतने के बाद घर लौटे थे।
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का मुंबई में भव्य स्वागत
सूर्यकुमार यादव के स्वागत के लिए उनके सोसायटी कॉम्पलैक्स में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। (Suryakumar Yadav) इस दौरान, पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने सोसायटी के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सूर्यकुमार यादव का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्हें शाल, फूल और तिरंगा भेंट किया गया। इसके साथ ही, आरती उतार कर उनका सम्मान भी किया गया।
Also Read –इमरान हाशमी की फिल्म अवारापन 2 की शूटिंग हुई शुरू, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
सूर्यकुमार यादव का शानदार स्वागत
स्वागत समारोह के बाद सूर्यकुमार ने फैंस के इस प्यार और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद वह दुर्गा माता के दरबार भी गए और माता का आशीर्वाद लिया। (Suryakumar Yadav) इसके बाद, उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो सेशन किया और बच्चों से भी मुलाकात की। सूर्यकुमार यादव की इस शानदार सफलता पर न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों, बल्कि पूरे देश ने गर्व महसूस किया है।
- Advertisement -
भारत ने 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर यह खिताब जीता। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए, जो कि 19.1 ओवर में पूरा हुआ। इसके जवाब में, भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर पाकिस्तान को हराया। (Suryakumar Yadav) यह एशिया कप का पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने थे। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ अपना 9वां एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया।
टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के स्वदेश लौटी
फाइनल के बाद एशिया कप के आयोजन में कुछ विवाद भी हुआ। भारतीय टीम को ट्रॉफी बिना दिए ही जश्न मनाना पड़ा, क्योंकि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले लिए थे। (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह ट्रॉफी मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे। इसी वजह से, नकवी को काफी देर तक मंच पर इंतजार करना पड़ा, लेकिन भारतीय टीम की तरफ से कोई भी ट्रॉफी या मेडल लेने नहीं आया। इसके कारण टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही स्वदेश लौटना पड़ा।
हालांकि, इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम की शानदार जीत ने भारत को गर्व महसूस कराया। उनका नेतृत्व और खेल कौशल एशिया कप 2025 की जीत का अहम हिस्सा बना और भारतीय क्रिकेट टीम की एक और ऐतिहासिक जीत को सुनिश्चित किया।