Sudha Chandran Video Viral: दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन का कुछ दिन पहले कई वीडियो सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी, उन वीडियोज के चलते सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। सुधा चंद्रन के वीडियो के बारे में बताएं तो वो माता की चौकी के दौरान का था, जहां सुधा चंद्रन की हालत देख कहा जा रहा था कि उनपर माता आ गईं थीं, हालांकि सुधा के इस वीडियो ने जहां यूजर्स के रोंगटे खड़े कर दिए थे, वहीं बहुत से लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया, वहीं अब सुधा चंद्रन ने खुद सच रिवील कर दिया है।
Sudha Chandran Video Viral: क्या सुधा चंद्रन पर आईं थीं माता
सुधा चंद्रन के कई वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें वे ठहाके लगाकर हंस रहीं थीं, तो कभी रोने लग जा रहीं थीं, उनके चेहरे का एक्सप्रेशन चौंकने वाला था, इतना ही नहीं! (Sudha Chandran Video Viral) कई लोग उन्हें पकड़ कर बैठे हुए थे, उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था, सुधा के वीडियो पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी, जहां कुछ लोगों ने प्यार लुटाया, वहीं ट्रोलर्स ने कहा कि काम मांग रही है, कुछ ने कहा काफी अच्छी एक्टिंग कर लेती है। इसी तरह तमाम नफरत भरे कमेंट्स देखने को मिले थे।
वहीं अब जाकर सुधा चंद्रन ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा कर दिया। सुधा चंद्रन ने अपने वायरल वीडियोज पर बात करते हुए कहा, “यह एक ऐसा पल है, जिसे हर कोई जीना चाहता है, मां की शक्ति आपके अंदर आकर आपको ऊर्जा देती है, मैं उन भाग्यशाली आत्माओं में से एक हूं, मेरे माध्यम से मुझे वह आशीर्वाद मिल रहा है, यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का पल है। मैं यहां किसी बात का बचाव करने नही आईं हूं। (Sudha Chandran Video Viral) जीवन के प्रति मेरा अपना नजरिया है, मेरे कुछ ऐसे संबंध है जिनका मैं सम्मान करतीं हूं, मुझे लोगों से कोई लेना देना नहीं है, जो ट्रोल करते हैं अच्छी बात है, खुश रहें अपनी जिंदगी में। उन लाखों लोगों का क्या जो इससे जुड़ सकते हैं और इसे महसूस कर सकते हैं, मेरे लिए वही महत्वपूर्ण है।”
- Advertisement -
सुधा ने आगे कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा कि लोग क्या बोलेंगे, भक्ति एक निजी मामला है, मैं किसी की भक्ति का न्याय या आलोचना नहीं करती। (Sudha Chandran Video Viral) मैं किसी के सवाल या ट्रोल का जवाब देने के लिए नहीं हूं, मैं आत्मनिर्भर महिला हूं और मैं गरिमा, सम्मान और ईश्वर के आशीर्वाद से अपना जीवन जीती हूं।”
