
Stree 3 Update: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की सबसे पहली फिल्म Stree है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को मनमोह लिया था। स्त्री के पहले भाग के बाद 2024 स्त्री 2 रिलीज की गई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआँधार कमाई की थी। और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। (Stree 3 Update) जिसके कुछ समय बाद फिल्म के मेकर्स ने मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स के अन्य फिल्मों की रिलीज डेट जारी कर दी। तो वहीं इस लिस्ट में और भी फिल्मों को शामिल कर लिया। अब जाकर स्त्री 3 पर राजकुमार राव ने अपडेट दिया है।
Also Read –Preliminary report on Air India plane crash: जल्द सामने आएगा सच! क्या ईंधन कंट्रोल स्विच ने ली यात्रियों की जान? जानें कब जारी होगी Air India हादसे की रिपोर्ट
Stree 3 Update: स्त्री 3 कब आएगी बताया राजकुमार राव ने
स्त्री 2 के अंत में अक्षय कुमार ने भी कैमियों रोल किया था। उनके कैमियों रोल को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। जिसके बाद ये चर्चा होने लगी कि Stree 3 में अक्षय कुमार का एक अच्छा-खासा रोल होने वाला है। क्योंकि फिल्म के अंत में सरकटे के खात्में के बाद अक्षय कुमार के अंदर एक अप्रत्याशित शक्ति प्रवेश करती है। (Stree 3 Update) जिसके बाद से ही दर्शकों को Stree 3 का बेसब्री से इंतजार है। दर्शकर जानना चाहते हैं कि Stree 3 कब रिलीज होगी। वैसे तो मैडॉक फिल्म्स ने Stree 3 की रिलीज डेट पहले ही जारी कर दी है।
Also Read –Sonbhadra: रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
लेकिन राजकुमार राव ने टेलीचक्कर को दिए अपने एक इंटरव्यू में इन सवालों का जवाब देते हुए नजर आएं कि Stree 3 कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जब राजकुमार राव से पूछा गया कि Stree 3 कब आएगी, जिसपर राजकुमार राव ने कहा कि Stree 3 कब आएगी ये मैडॉक बता चुका है। इसलिए ये तो पक्का है कि Stree 3 आएगी। तो वहीं उनके अन्य मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों में कैमियो को लेकर बात की राजकुमार राव ने बातों को गोल-गोल घुमाया और कहा कि वक्त आने पर पता चलेगा।जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
मैडॉक फिल्म्स ने Stree 3 की रिलीज डेट 13 अगस्त 2027 दी है। जिसके लिए दर्शकों को लगभग 2 साल का इंतजार करना पड़ेगा.।