Sonbhadra: रेणुकूट। नगर में हिण्डालको नगर प्रशासन विभाग द्वारा रामलीला मैदान में बुधवार की शाम से सात दिवसीय रासलीला कार्यक्रम की शुरुआत हुई, वृंदावन से कथा व्यास पंडित दीनदयाल शर्मा की अगुवाई में आई कलाकारों की टोली ने पहले दिन कृष्ण जन्म की कथा का बेहतरीन मंचन किया।
हिंडाल्को नगर प्रशासक प्रमुख राजेश तिवारी की देखरेख में आयोजित रासलीला कार्यक्म की शुरुआत प्रबंधक एसपी सिंह ने भगवान कृष्ण की आरती कर के साथ की, जिसको देखकर श्रद्धालु हर्षित हो उठे। (Sonbhadra) वृंदावन से आए कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने माहौल को आनंदित बनाए रखा। (Sonbhadra) कार्यक्रम की शुरूआत में कलाकारों ने मंचन करते हुए दिखाया कि नंद के घर जब भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उल्लास था तो ब्रज में नंद के घर जमकर खुशियां मनाई गईं। बधाई गीत से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। (Sonbhadra) हर तरफ नंद घर गोपाल आयो, जय कन्हैया लाल की, आदि जयघोष लगाए गए।
Sonbhadra
मंचन में आगे की प्रस्तुति में दिखाया गया कि कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा, जिसने चुपके से श्री कृष्ण को उठाया और अपना विषैला दूध पिलाकर उनको मारने का प्रयास करने लगी, पर भगवान श्री कृष्ण ने दूध के साथ-साथ पूतना के प्राण भी खींच लिए। (Sonbhadra) मंचन की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को शुरू से अंत तक पंडाल में रोके रखा। कथा के अंत में पंडाल में मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर चंद्रभाल पांडेय, रमेश त्रिपाठी, प्रभाकर पांडेय, सुरेश सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।
यह रासलीला कार्यक्रम 21 मार्च तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। भक्तगणों को इस भक्तिमय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।