Sonbhadra: रेणुकूट हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट के सत्र- 2023-24 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विदाई समारोह विद्यालय सभागार में आयोजित हुआ। अपनी दीर्घकालीन सेवा के उपरान्त 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षक श्री केशभान राय, श्री सुनील कुमार तिवारी, श्री मुरली मनोहर तिवारी, श्री श्याम जी राम, श्री दिनेश पाण्डेय व शिक्षिका श्रीमती अहमदी खातून व श्रीमती सोमा जोशी के साथ सफाई कर्मचारी श्रीमती सुकरमिला को समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल ने अंगवस्त्रम् व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हो रहे सदस्य अपने बिताए हुए पलों को यादकर भावुक हो गए।
Sonbhadra
प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति प्रत्येक सेवारत व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग है इससे हमें भावुक होने की आवष्यकता नहीं है। आप लोगों द्वारा किए गए अच्छे कार्य विद्यालय परिवार को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने सभी सेवानिवृत्त सदस्यों की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री विजय भागवत पाटिल के साथ- साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी सेवानिवृत्त सदस्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं।