Sonakshi Sinha Wedding Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं.एक्ट्रेस ने जहां पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में फरीदन के किरदार में खूब तारीफ बटोरी तो अब वे अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने डबल एक्सएल के को-एक्टर और बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस किस दिन जहीर संग शादी के बंधन में बंधेंगी?
Sonakshi Sinha Wedding Date: सोनाक्षी सिन्हा किस दिन जहीर संग करेंगी शादी?
सोनाक्षी सिन्हा अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने तैयारी कर रही हैं, रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस 23 जून को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. इस कपल ने हमेशा अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा है लेकिन इनकी पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पोस्ट इनकी लव स्टोरी बयां करती रही हैं. (Sonakshi Sinha Wedding Date) बता दें कि सलमान खान की एक पार्टी में जहीर और सोनाक्षी की मुलाकात हुई थी. इनकी पहले दोस्ती हुई और फिर इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, शादी का इनविटेशन कार्ड, एक मैग्जीन कवर की तरह डिज़ाइन किया गया है जिस पर लिखा है “अफवाहें सच हैं.” रिपोर्ट के मुताबिक कपल के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के अलावा, ‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट को शादी के लिए इनवाइट किया गया है. (Sonakshi Sinha Wedding Date) रिसेप्शन के लिए मेहमानों को फॉर्मल कपड़े पहनने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि यह पार्टी मुंबई के बास्टियन में हालांकि, अभी तक सोनाक्षी और जहीर की शादी की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई हैं.
कपिल शर्मा के शो में सोनाक्षी ने की थी शादी को लेकर बात
इससे पहले, ‘हीरामंडी’ की पूरी लीड कास्ट नेटफ्लिक्स की कॉमेडी सीरीज़, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई दी थी और सीरीज़ में काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बात की थी. (Sonakshi Sinha Wedding Date) बातचीत के दौरान, होस्ट कपिल शर्मा ने सोनाक्षी को उनकी शादी के बारे में चिढ़ाते हुए पूछा, “आलिया ने शादी कर ली, कियारा ने शादी कर ली. हीरामंडी में आपका किरदार निगेटिव है या पॉजिटिव ?” कपिल की इस हाजिरजवाबी पर दर्शक हंसने लगे और सोनाक्षी ने जवाब दिया था, “
- Advertisement -
“बस आप जले पर नमक डाल रहे हो ना. वो जानता है मुझे कितने ज़ोर से शादी करनी हैय हीरामंडी भी ख़त्म हो गई, मेरी शादी नहीं हुई.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज, ‘हीरामंडी’ में देखा गया था. नेटफ्लिक्स सीरीज़ 1920-40 के दशक की भारतीय स्वतंत्रता क्रांति के बैकड्रॉप पर सेट की गई थी. यह लाहौर के रेड-लाइट एरिया, हीरा मंडी की तवायफों पर फोकस्ड है. वहीं, जहीर को ‘नोटबुक’ और ‘डबल एक्सएल’ जैसी फिल्मों में देखा गया था.