Sonakshi Sinha News: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति और एक्टर जहीर इकबाल से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें जहीर को देखे एक सप्ताह हो गया और अब वह उनसे मिलने के लिए तैयार हैं.
Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी ने पति के लिए किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, “मैं आपके पास आ रही हूं जहीर इकबाल, आपको देखे हुए एक सप्ताह हो गया है. (Sonakshi Sinha News) आप भी मुझसे मिलने के लिए तैयार हो जाइए.” शेयर की गई तस्वीर में सोनाक्षी लाल रंग के ट्रैक सूट के साथ टोपी पहने दिखाई दीं. सोनाक्षी ने अपने लुक को नो मेकअप लुक रखा. उन्होंने न्यूड लिपशेड लगाए थे और रेड कैप लगाई हुई थी.

सोनाक्षी सिन्हा पति के साथ अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक मजेदार पोस्ट के साथ कहा था कि जहीर इकबाल उनके धैर्य की परीक्षा लेते हैं. (Sonakshi Sinha News) एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक और मजेदार नोकझोंक का वीडियो शेयर किया था. वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी सिन्हा डाइनिंग टेबल पर बैठीं थीं. उनके पति जहीर इकबाल कुछ खा रहे थे.

जहीर इकबाल सोनाक्षी को खाने के लिए कहते हैं कि ये “अच्छा कार्ब्स” है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वो डाइट पर हैं. लेकिन फिर जैसे ही सोनाक्षी खाने के लिए तैयार होती हैं, जहीर हंसते हुए खाना वापस लेकर खुद खा लेते हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “वो मेरी इच्छाशक्ति और धैर्य की परीक्षा लेना जानते हैं.”
- Advertisement -

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही जहीर इकबाल के साथ अपकमिंग फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन करण रावल और संजना मल्होत्रा करेंगे. सोनाक्षी ‘डबल एक्सएक्सएल’ में जहीर के साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ भी है.