Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के पिता गैर धर्म में शादी को लेकर उनके खिलाफ थे वहीं अब उनकी मां और भाई भी एक्ट्रेस की शादी के खिलाफ हो गए हैं। सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी करने वाले हैं। (Sonakshi Sinha) कपल पिछले 7 साल से एक दूसरे के साथ हैं और दोनों शादी करने जा रहे हैं। 20 जून को कपल की हल्दी सेरेमनी हैं और परिवार उनके खिलाफ हैं।

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को करेंगे शादी
सोनाक्षी सिन्हा हिंदू हैं और जहीर इकबाल मुस्लिम इसी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का परिवार इस शादी के खिलाफ बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक्ट्रेस को उनकी मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा ने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। ये रेडिट पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद कहा जा रहा है। (Sonakshi Sinha) पोस्ट देखकर फैंस भी काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं, उनके भाई ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिससे कयास लगाए जा रहे है कि परिवार इस शादी से खुश नहीं है।

सोनाक्षी सिन्हा के भाई ने एक पुरानी तस्वीर पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा, “आज आप किस पक्ष की तरफ रहेंगे? #टूफेस #डुओटोन #डुअलिटी #थ्रोबैक #पोर्ट्रेट।” अब फैंस को ये पोस्ट काफी हैरान कर रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बहन की शादी से 4 दिन पहले लव क्या कहना चाहते हैं।