Sitapur: 12 अप्रैल को सीतापुर के मछरेहटा थाने में तैनात दारोगा मनोज कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों ने मछरेहटा इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरोगा मनोज की मौत के बाद एक सुसाइड लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। (Sitapur) जिसमें मृतक दरोगा ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर राजबहादुर उनसे लगातार रिश्वत मांग रहे थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
इस घटना के बाद सीतापुर के तेज तर्रार एसपी चक्रेश मिश्र ने संज्ञान लिया है और मछरेहटा इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह सहित पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने का प्रस्ताव बनाया है।
Sitapur: लेटर में क्या लिखा है?
वायरल हुए सुसाइड लेटर में दरोगा मनोज ने लिखा है कि “मैं इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह के द्वारा प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रहा हूं। (Sitapur) इंस्पेक्टर साहब मुझसे लगातार रिश्वत मांग रहे थे और न देने पर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मेरी मौत के जिम्मेदार इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह हैं।”
- Advertisement -
परिजनों का क्या कहना है?
यह घटना पुलिस महकमे के लिए एक बड़ा सवाल है। एक तरफ जहां एक दारोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, वहीं दूसरी तरफ परिजन इंस्पेक्टर पर रिश्वतखोरी और प्रताड़ना के आरोप लगा रहे हैं।
यह देखना बाकी है कि पुलिस इस मामले की जांच कैसे करती है और दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है।