Sitapur: जहांगीराबाद (सीतापुर)। एक बार फिर सकरन विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रेवान के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में लगभग 5 लाख 65 हजार रुपयों की लागत से अतिरिक्त कक्ष मानक विहीन बनवाया जा रहा है।
Sitapur
प्रधानाध्यापक नसीर अहमद जो प्राथमिक शिक्षक संघ सकरन के अध्यक्ष भी हैं अपने पद का लाभ लेते हुए विद्यालय में बनवाये जा रहे अतिरिक्त कक्ष में घटिया सामग्री का प्रयोग करा रहे हैं। (Sitapur) ग्रामीणों के अनुसार दो फीट गहरी नींव पर निर्माणाधीन कक्ष की दीवारें खड़ी करा दी गईं हैं। निर्माण में अव्वल ईंटों की जगह घटिया लालपेटी ईंटों का प्रयोग कर 1 अनुपात 7 का मसाला लगाकर मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है।
अधिकारियों को मैनेज करने में दक्ष प्रधानाध्यापक द्वारा निर्माण में मानक विहीन काली सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। (Sitapur) इतना ही नहीं कमरे के बिमों में लोहे के छल्ले न डालकर सिर्फ सरिया डालकर बनाया गया है जो कभी भी ढह सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है। दो फीट गहरी नींव में नीचे ईंटों की बजड़ी न डालकर सिर्फ मोटा मसाला डालकर नींव पर दीवारें खड़ी कर दी गई हैं जो बरसात में कभी भी धंस सकती हैं। स्कूल नीचा बना होने के कारण बरसात का पानी भी विद्यालय के कमरों में भर जाता है ऐसे में निर्माणाधीन कक्ष कब तक खड़ा रह सकता है यह समय ही बतायेगा। शुक्रवार को निर्माणाधीन कक्ष का हालचाल लेने डी.सी. विकास कुमार प्राथमिक विद्यालय रेवान पहुंचे जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई वह शिकायत के लिये विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत सुने बगैर विद्यालय की पश्चिमी दीवार को गिराने का आदेश देकर मौके से चले गये।
दो दशकों से भी ज्यादा समय से इसी विद्यालय में तैनात होने के कारण इसी अध्यापक ने ही पहले भी इस पूरे विद्यालय का निर्माण कराया था। प्रधानाध्यापक द्वारा अभी हाल ही में बनवायी गयी स्कूल में मानक विहीन बाउंड्री वॉल कुछ ही दिनों में दरक चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत पर जब कोई अधिकारी जांच करने आता है तो वह दबाव बना कर उन्हें मैनेज कर लेता है। पता चला है कि प्रधानाध्यापक नसीर अहमद कम्पोजिट का लगभग 70 हजार रुपया भी डकारने के फिराक में है।