सूचना पर इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान व उपनिरीक्षक अरविंद कुमार कटियार पहुंचे। Sitapur News: कई ग्रामीणों और लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश तो की मगर पहचान नहीं हो सकी।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी मामले की छानबीन में जुटी रही। टीम द्वारा महिला की चप्पल व चूड़ियों का सैंपल भी लिया गया।लोगों का मानना है कि महिला के गले में चोट के निशान पाए गए हैं जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला के फांसी लगी थी और बाद में शव को शायद खेत में डाल दिया गया है। महिला की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है।
जहां शव पाया गया है वहां से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बाबूपुर हाल्ट है और लगभग 100 मीटर पर रेलवे लाइन है। ऐसे में लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि महिला ट्रेन से सफर कर रही होगी या ट्रेनों में समान बेचने का काम करती होगी।- Advertisement -
Sitapur News: पुलिस का बयान
इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामला संदिग्ध है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Sitapur News: लोगों का प्रतिक्रिया
ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। गांव में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।