Sitapur News: महमूदाबाद चीनी मिल में अव्यवस्थाओं से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि करीब तीन रातों से उनकी तौल नहीं हो पा रही है। इसके अलावा, शौचालय की साफ-सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानी हो रही है।
किसानों का कहना है कि रात्रि के समय में ट्रैक्टर-ट्राली से सामान चोरी होने की वजह से वे रेन बसेरे में भी नहीं सो पा रहे हैं। Sitapur News: किसानों का कहना है कि यदि रात्रि में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते तो वे आराम से रेन बसेरे में रात गुजार सकते हैं।
Sitapur News: किसानों को हो रही परेशानी
इस संबंध में सीसीओ भीमसेन से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन सारी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल में मशीनरी समान होने की वजह से कभी-कभी तकनीकी खराबी हो जाती है, जिसकी वजह से ताल स्लो हो जाते हैं और जाम लगते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 5 दिन में यह सारी जाम खत्म कर दी जाएगी।
- Advertisement -
Sitapur News: किसानों की क्या है प्रतिक्रिया
किसानों का कहना है कि उनका गाना पहले पचासी से 90 तोला जाता था, जो अब 85 रह गया है। इस संबंध में बताया गया कि गाना कॉल करने के बाद आई केन अप पर अपडेट करना पड़ता है। Sitapur News: अधिकारियों के द्वारा सूचित किया गया है कि 15% से अधिक टाल नहीं कर सकते हैं। अगर ज्यादा गाना है तो वह मोड़ के द्वारा बढ़ोतरी करवा सकता है।
किसानों का कहना है कि मिल की कभी समस्या ही खत्म नहीं होती। आए दिन कोई ना कोई समस्या बनी रहती है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा समस्या होती है।