Sikandar Song Zohra Jabeen: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ रिलीज हो गया है। इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। इसने यूट्यूब पर खास रिकॉर्ड बनाया है।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले इसके फर्स्ट सॉन्ग ने तहलका मचा दिया है। (Sikandar Song Zohra Jabeen) रिलीज के 12 घंटे के भीतर 13 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर इस गाने ने सुपरहिट का टैग पा लिया। अभी तक इस गाने को 13 करोड़ से अधिक व्यूज मिल गए हैं।

इस गाने में सलमान खान का दमदार डांस और रश्मिका मंदाना की अदाएं फैंस को पसंद आ रही हैं। गाने की शानदार कोरियोग्राफी और भव्य सेट इसकी यूएसपी बन गए हैं। (Sikandar Song Zohra Jabeen) प्रीतम का म्यूजिक, नक्श अजीज और देव नेगी की आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए।
Sikandar Song Zohra Jabeen: फिल्म में दमदार एक्शन और रोमांस
‘सिकंदर’ के टीजर में पहले ही सलमान खान के जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिली थी, अब फिल्म का रोमांटिक एंगल भी सामने आ गया है। ‘जोहरा जबीन’ के जबरदस्त बीट्स और सलमान खान के डांस मूव्स इसे एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बनाते हैं।
- Advertisement -

सिकंदर रिलीज डेट
‘सिकंदर’ के टीजर और गाने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लंबे समय बाद सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर होगी रिलीज इस फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।