Shubman Gill: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस सीजन गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर रही. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस महज 5 मैच जीत सकी, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के 2 मैचों में बारिश विलेन बनी. (Shubman Gill) दरअसल, इससे पहले आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में रनर अप रही, लेकिन इस सीजन प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

Shubman Gill: सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बहरहाल, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शुभमन गिल एयरपोर्ट पर बेहद कूल अवतार में नजर आ रहे हैं. (Shubman Gill) साथ ही आसपास फैंस की भारी-भीड़ देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल को नहीं मिली जगह!
वहीं, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम के उप-कप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या होंगे. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल जगह बनाने में नाकाम रहे. (Shubman Gill) हालांकि, इस युवा बल्लेबाज को रिजर्व प्लेयर के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा.