
Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में 18 दिनों का ऐतिहासिक मिशन पूरा करने के बाद 15 जुलाई को धरती पर सफलतापूर्वक वापसी कर ली है। (Shubhanshu Shukla) यह क्षण न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व से भरा रहा। धरती पर लौटते ही जब उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे को गले लगाया, तो सभी की आंखें नम हो गईं।

Shubhanshu Shukla: तस्वीरें कर देंगी भावुक
शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपने 6 साल के बेटे और पत्नी डॉ. कामना शुक्ला के साथ नजर आ रहे हैं। (Shubhanshu Shukla) खास बात यह है कि अंतरिक्ष में जाने से पहले शुभांशु को करीब 2 महीने तक क्वारंटीन में रहना पड़ा था। इस दौरान वह अपने परिवार से केवल 8 मीटर की दूरी से मिल पाते थे।
Also Read –Bangladesh violence: मोहम्मद यूनुस की अब खैर नहीं! बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों का हिंसक मोर्चा, सड़कों पर मचा मौत का तांडव!
पोस्ट में क्या लिखा शुभांशु ने
शुभांशु ने पोस्ट में लिखा अंतरिक्ष की उड़ान जितनी अद्भुत थी, उतना ही अद्भुत था अपने परिवार से फिर से मिलना। मेरे बेटे को बताया गया था कि वह मुझे छू नहीं सकता क्योंकि उसके हाथों में कीटाणु हो सकते हैं। जब उसने मुझसे पूछा क्या मैं हाथ धोकर पापा को टच कर लूं? तो मेरा दिल भर आया।

Also Read –ICC Punished England On Lord’s Test: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद जुर्माना और WTC रैंकिंग में गिरावट!
इन फोटोज में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा डॉ. कामना शुक्ला के लुक ने। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी, जिसमें सिल्वर और ब्राउन सितारे जड़े थे। उन्होंने इसे बेहद सादगी के साथ कैरी किया। काले सनग्लासेस, ईयररिंग्स और हाथों में कंगन उनके लुक को और भी खास बना रहे थे।