Shefali Jariwala News: बिग बॉस 13 फेम और कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। बता दे कि शेफाली जरीवाला जिनकी 42 वर्ष थी। उनके बारे में कहा जा रहा था कि शेफाली जरीवाला को 27 जून 2025 को देरा रात हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। Shefali Jariwala की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार से पहले उनका पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया गया है। (Shefali Jariwala News) बता दे कि अभी तक Shefali Jariwala की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी। लेकिन अब जाकर उनके मौत की वजह डॉक्टरों ने कुछ और ही बताया है।

Shefali Jariwala News: शेफाली जरीवाला के मौत की वजह
शेफाली जरीवाला को 15 साल की उम्र में मिर्गी का पता चला था, उन्हें 2004 की फिल्म मुझसे शादी करोगी में, कांटा लगा गाने में देखा गया। जिसके बाद शेफाली जरीवाला अपने पति पराग त्यागी के साथ रियलिटी टीवी शो नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में भी नजर आईं। (Shefali Jariwala News) शेफाली जरीवाला को रियलटी टीवी शो बिग बॉस 13 में एक प्रतियोगी के रूप में भी देख गया था। शेफाली जरीवाला की अचानक तबीयत खराब होने पर उनके पति पराग त्यागी उनको कई सारे अस्पताल लेकर गए थे। जहाँ पर एक डॉक्टर ने शेफाली जरीवाला को मृत्य घोषित कर दिया था।
Also Read –Sarzameen Release Date: परिवार और देश के बीच क्या चुनेगा सैनिक, काजोल की फिल्म सरजमीन की रिलीज डेट
पहले बताया गया कि शेफाली जरीवाला की मौत की वजह हार्ट अटैक है। लेकिन अब जाकर शेफाली जरीवाला की मौत की वजह कुछ और ही बताई जा रही है। प्रारंभिक चिकित्सा जांच के निष्कर्षों के अनुसार, शेफाली जरीवाला की मृत्यु,” निम्न रक्तचाप, ह्रदयाघात और भारी गैस्ट्रिक स्थिति के कारण हुई बताई गई है। पोस्टमॉर्टम कपूर अस्पताल में किया गया और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। (Shefali Jariwala News) अंबोली पुलिस ने बताया कि नतीजे आने की उम्मीद आज यानि 30 जून 2025 को उम्मीद है। शेफाली जरीवाला के डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर एनडीटीवी को बताया कि- वह आखिरी बार उनकी क्लिनिक में अपनी मौत से तीन महीने पहले मार्च में आई थी। पांच डॉक्टरों की एक टीम यह विश्लेषण कर रही है कि क्या दवाओं, भोजन विषाक्तता या मिर्गी के कारण शेफाली जरीवाला को हृदयाघात हुआ।
Also Read –Serbia Protests On Alexander Vucic: अब क्या होगा! Israel-Iran के बाद अब देश में छिड़ सकता है ‘महायुद्ध’, पुतिन के दोस्त राष्ट्रपति वुसिक की हिली कुर्सी
मुंबई पुलिस को संदेह है कि शेफाली जरीवाला की मौत स्व-चिकित्सा और भोजन विषाक्तता के कारण हुई, संभवतः हृदयाघात से, उन्होंने कहा कि उन्होंने उपवास के दौरान बासी फ्राइड राइस खाया और हाल ही में डॉक्टर की देखरेख के बिना एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया। (Shefali Jariwala News) पुलिस और फोरेसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषेज्ञों ने शेफाली जरीवाला के निवास का दौरा किया, जहाँ उन्होंने ग्लूटथियोन त्वचा के रंग को निखारने और विषहरण के लिए अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। विटामिन सी के इंजेक्शन और एसिडिटी की गोलियां पाई, जो जोखिम भरे, अनियंत्रित एंटी-एजिंग उपचारों की तरफ इशारा करती हैं, जो ह्रदय संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं, खासकर उपवास के दौरान, क्योंकि 27 जून को उनके यहाँ पूजा थी। जिसकी वजह से वो व्रत थी।