Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है.3 अक्टूबर को घटस्थापन (Shardiya navratri ghatsthapana) के साथ नवरात्रि की शुरुआत होगी और 12 अक्टूबर को विजयादशमी पर इसका समापन होगा.
हर साल दुर्गा मां जब भी आती हैं तो अलग-अलग सवारी में आती हैं, और माता के प्रस्थान की सवारी (Shardiya Navratri 2024) वार अनुसार तय होती है. आइए जानते हैं मां दुर्गा किस पर सवार होकर आएंगी और क्या होगा मां दुर्गा के प्रस्थान का वाहन.
माता के आगमन की सवारी ?
3 अक्टूबर 2024 को गुरुवार से नवरात्रि (Shardiya navratri 2024 start) शुरू हो रही है. इस दिन जब माता का आगमन पृथ्वी पर होता है तो मां दुर्गा पालकी (Palaki) में सवार होकर आती है. माता का आगमन पालकी या डोली में होगा, जो अशुभ माना जाता है. इससे अर्थव्यवस्था में गिरावट,व्यापार में मंदी, हिंसा, देश-दुनिया में महामारी के बढ़ने और अप्राकृति घटना के संकेत मिलते हैं.
माता के प्रस्थान की सवारी ? (Maa durga Departure Sawari)
नवरात्रि में माता के प्रस्थान की सवारी भी वार के अनुसार ही तय होती है. इस साल नवरात्रि 12 अक्टूबर शनिवार को समाप्त हो रही है, ऐसे में माता दुर्गा के प्रस्थान की सवारी चरणायुद्ध (मुर्गा) (Murga) होगी, जो शुभ संकेत बिलकुल भी नहीं है. माता के इस वाहन को अमंगलकारी माना जाता है. ये शोक, कष्ट का प्रतीक है.
- Advertisement -
शशि सूर्य दिने यदि सा विजया महिषागमने रुज शोककरा,
शनि भौमदिने यदि सा विजया चरणायुध यानि करी विकला।
बुधशुक्र दिने यदि सा विजया गजवाहन गा शुभ वृष्टिकरा
सुरराजगुरौ यदि सा विजया नरवाहन गा शुभ सौख्य करा॥
यह देश दुनिया पर बुरा असर डालने वाला है. लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे, आंशिक महामारी फैलेगी, प्राकृतिक आपदाओं की घटना ज्यादा घटेगी, राजनीतिक उठक-पठक भी हो सकती है.