
Shaheen Afridi vs Suryakumar Yadav: एशिया कप में भारत के हाथों दो बार हार मिलने के बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई है। पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी भी भारत को चुनौती देने की बात कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने सुपर-4 मैच के बाद पाकिस्तान को अपना राइवल मानने से ही इनकार कर दिया था। इसके बाद जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से इसे लेकर सवाल किया गया तो शाहीन ने अपने तेवर दिखाए है। (Shaheen Afridi vs Suryakumar Yadav) अब इसे तेवर कहें या फिर बड़बोलापन, शाहीन का प्रदर्शन देखकर इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। बहरहाल हर बार की तरह आगे भी यह साबित हो जाएगा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ बातों से शेर हैं क्योंकि मैदान में तो उनसे कुछ और हो नहीं पा रहा।
Shaheen Afridi vs Suryakumar Yadav: शाहीन अपनी जान लगाने को तैयार
शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट में संघर्ष कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है। एक पत्रकार ने जब शाहीन से सवाल किया कि क्या फाइनल में भारत के खिलाफ वो अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे? तो इस पर शाहीन ने जवाब देते हुए कहा- क्या आप मुझे ड्रॉप करने की कोशिश कर रहे हैं। (Shaheen Afridi vs Suryakumar Yadav) अगर शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेलेगा तो अपनी जान लगा देगा। शाहीन ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से जरूर फैंस का मनोरंजन किया है। वो कई बार बड़े शॉट्स लगाते नजर आए। अपने रोल को लेकर शाहीन ने कहा, मेरा काम मुझे सौंपी गई भूमिका को पूरा करना है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं चोटिल हूं या बीमार। मेरा काम टीम का मनोबल ऊंचा रखना और अच्छा प्रदर्शन करना है। ऐसा नहीं है कि हम जीत नहीं रहे हैं। हम जीते हैं, लेकिन हम बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं जीते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे तेज गेंदबाज संघर्ष कर रहे हैं। टी20 फॉर्मेट ऐसा है कि बल्लेबाजों को अच्छे विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान लगता है। लेकिन हमें अपनी गेंदबाजी में कुछ अलग चीजें लानी चाहिए, और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
Also Read –थर-थर कांपेगी दुनिया! Agni Prime Missile का धमाकेदार परीक्षण, 2000 किमी तक मारक क्षमता
- Advertisement -
उन्हें जो कहना है कहने दो। उसका अपना नजरिया है। (Shaheen Afridi vs Suryakumar Yadav) अभी न तो वे और न ही हम फ़ाइनल में पहुंचे हैं। अगर हम वहां पहुंचते हैं, तो देखेंगे। हम यहां एशिया कप खेलने और जीतने आए हैं, और हमारा ध्यान इसी पर रहेगा।