
US Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के देशों पर मनमरजी टैरिफ टैक्सिस का इस्तेमाल कर रही है। इसे लेकर रूस ने अब ट्रंप के प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। (US Russia) रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने खुलकर कहा कि अमेरिका अब भी दुनिया पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए टैरिफ और आर्थिक दबाव की रणनीति अपना रहा है, जो सफल नहीं होने वाली है।
जखारोवा ने साफ कहा कि जो देश अमेरिका के हिसाब से नहीं चल रहे और स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहे हैं, उन्हें अमेरिकी प्रशासन आर्थिक धमकियां और टैरिफ की धमकियों देकर डराने की कोशिश कर रहे हैं। (US Russia) ऐसे में रूस इन देशों के साथ मिलकर एक समान और बहुपक्षीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के पक्ष में है।
Also Read –Donald Trump Press Secretary: “वो होंठ जिस तरह वो हिलते हैं…जैसे मशीनगन!” प्रेस सेक्रेटरी पर ट्रंप की फिसली जुबान, अजीब तारीफ से मचा बवाल
US Russia: विकासशील देशों के खिलाफ नीतियां अपना रहा ट्रंप प्रशासन
रूस ने आगे अमेरिका पर यह आरोप भी लगाया कि वह खासकर ग्लोबल साउथ यानी विकासशील देशों के खिलाफ नव-उपनिवेशवादी नीतियां अपना रहा है। जखारोवा ने कहा कि ट्रंप प्रशासन का यह रवैया इतिहास की दिशा को बदल नहीं सकता है। दुनिया अब और जागरूक हो चुकी है और किसी भी देश की एकतरफा धमकियों ने डरने वाली नहीं है।
ट्रंप टैरिफ के खिलाफ BRICS देशों की एकता
जखारोवा ने आगे कहा कि अमेरिका की अब टैरिफ नीति काम नहीं आएगी क्योंकि रूस के पास BRICS समूह जैसा मजबूत सहयोगी है। इसके सदस्य एक जैसा दृष्टिकोण साझा करते हैं। (US Russia) आपको बता दें कि BRICS समूह में रूस, ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, इंडोनिशिया और यूएई जैसे देश जुड़े हैं।
- Advertisement -
Also Read-Jharkhand News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से थे बीमार, राज्य में शोक की लहर
इसके बाद जखारोवा ने कहा कि अमेरिका दुनिया में शक्ति का संतुलन बदलता देख नहीं पा रहा है इसलिए अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए टैरिफ का सहारा ले रहा है। लेकिन दुनिया अब बहुपक्षीय सहयोग की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसमें रूस पूरी मजबूती से भागीदारी निभा रहा है।