Saudi-Pakistan defence cooperation: सऊदी अरब और पाकिस्तान ने अपने रणनीतिक और रक्षा संबंधों को एक नए मुकाम पर ले जाने की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। सऊदी अरब के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल फय्याद बिन हमीद अल-रुवैली ने हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बेहद प्रभावशाली आर्मी चीफ असीम मुनीर से मुलाकात की है। इन बैठकों ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा परिवेश को देखते हुए दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। (Saudi-Pakistan defence cooperation) विशेष रूप से रक्षा सहयोग और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर गंभीर चर्चा हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन महत्वपूर्ण मुलाकातों के बाद दोनों देशों के बीच किसी नए और बड़े रक्षा समझौते का जल्द ही ऐलान हो सकता है, जो पूरे क्षेत्र की भू-राजनीति को प्रभावित करेगा।
Saudi-Pakistan defence cooperation: सितंबर में हो चुका है नाटो जैसा बड़ा समझौत
सऊदी जनरल फय्याद की यह पाकिस्तान यात्रा इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि दोनों देशों के बीच पहले से ही एक बड़ा रक्षा समझौता सितंबर में हो चुका है। (Saudi-Pakistan defence cooperation) प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सितंबर में जब सऊदी अरब का दौरा किया था, तब पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।यह डील नाटो (NATO) जैसे समझौते की तरह है, जिसके तहत किसी एक देश पर हमला होने पर उसे दोनों देशों के विरुद्ध आक्रमण माना जाएगा। यह समझौता दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की गहराई को दर्शाता है। अब जनरल फय्याद की यात्रा के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों देश इस मौजूदा समझौते को और विस्तृत करके या किसी नए सैन्य सहयोग की घोषणा कर सकते हैं।
Also Read –India’s First Glass Tower: भारत का पहला ग्लास टावर, जानिए कहां है मौजूद व कितनी है एंट्री फीस
आतंकवाद और स्थिरता पर साझा प्रयास
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवाद से निपटने और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब और पाकिस्तान की साझा कोशिशों की जमकर तारीफ की है। शहबाज ने सऊदी जनरल फय्याद का स्वागत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के संबंध साझा आस्था, समान मूल्यों और आपसी विश्वास की मजबूत नींव पर आधारित हैं।
- Advertisement -
उधर, पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जनरल फय्याद ने आर्मी हेडक्वार्टर में आर्मी चीफ असीम मुनीर से भी मुलाकात की। (Saudi-Pakistan defence cooperation) इस बैठक में आपसी हितों के प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, जिसमें पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच दीर्घकालिक और रणनीतिक सैन्य सहयोग को मजबूत करने पर विशेष बात हुई।
क्षेत्रीय सुरक्षा परिवेश पर अहम विचार-विमर्श
पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, दोनों सैन्य नेताओं ने उभरते वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा परिवेश पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के ठोस उपायों पर भी विचार-विमर्श किया। (Saudi-Pakistan defence cooperation) दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को भविष्य में और गहरा करने की अपनी मज़बूत प्रतिबद्धता भी जताई है। सऊदी अरब और पाकिस्तान का यह बढ़ता रक्षा सहयोग आतंकवाद विरोधी अभियानों और सामरिक साझेदारी को एक नई दिशा देगा, जिससे न केवल दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि यह क्षेत्र में एक नया शक्ति संतुलन भी स्थापित कर सकता है।
