Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली पर ईडी पर हमला करवाने वाला मुख्य आरोपी शाहजहां शेख का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी शेख रोते हुए दिखाई दे रहा है। शाहजहां शेख पर ऊपर ईडी पर हमला के साथ महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शाहजहां शेख को बीते 29 फरवरी को गिरफ्तार किया था। (Sandeshkhali Case) इस दौरान जब वह कोर्ट में पेश हो रहता था तो अकड़ कर चल रहा था, लेकिन कुछ महीने में न्यायिक हिरासत में उसकी अकड़ ढीली पड़ गई और अब भीगी बिल्ली बना गया है और रो रहा है। आरोपी शाहजहां शेख के रोते हुए वीडियो पर भाजपा कड़ा कंज कसा है।
Sandeshkhali Case: रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शाहजहां शेख का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह तरह के कमेंट दे रहे हैं। वीडियो में देख रहा है कि संदेशखाली का मुख्य आरोपी कोर्ट में मौजूद पुलिस वैन पर बैठा हुआ है। बाहर उसके कुछ परिजन और समर्थक खड़े हुए हैं। (Sandeshkhali Case) आरोपी जैसी ही अपनी छोटी बेटी को बाहर देखता है तो उसके आंसू निकल आते हैं और वह रोने लगता है। बता दें कि निलंबित टीएमसी नेता और संदेशखाली घटना का आरोपी शाहजहां शेख की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर ईडी ने बुधवार को बशीरहाट उपखंड अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शाहजहां शेख की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी। तभी जेल ले जाते समय वह जेल वैन में अपने परिवार के सदस्यों से बात करते हुए रोने लगा।
बीजेपी का तंज
शाहजहां शेख के रोते हुए वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार का तंज कस है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, स्वैग गायब हो गया है। ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय – बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है। जब कानून शिकंजे में आएगा तो उसे बचाने कोई नहीं आएगा. यहां तक कि ममता बनर्जी भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं। घड़ी चल रही है।