Saira Banu: अपने दौर की स्टाइल आइकन और अभिनय से सबको के दिलों पर राज करने वाली सायरा बानो इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि बिमारी के कारण एक्ट्रेस को चलने फिरने में तकलीफ हो रही थी।
सायरा की लगातार तबीयत बिगड़ने से उनके फैंस काफी परेशान थे। हालांकि अब एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ बातचीत में बता दिया है कि उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार आया है।
Saira Banu: अब कैसी हैं सायरा बानो?
निमोनिया के कारण सायरा बानो के शरीर में कई जगह खून जमा हो गया था। इस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और अब वह ठीक होने पर फोकस कर रही हैं। सायरा बानो ने कहा,
read this also -https://bharatiyachannel.com/raj-kapoor-kapoor-family-met-pm-modi-invited-on-100th-birth-anniversary-of-raj-kapoor/
‘मुझमें काफी सुधार हुआ है। क्लोट्स घुल गए हैं। (Saira Banu) मुझे खुद को फिट करना होगा और फिजियोथेरेपी जारी रखनी होगी। मैं बहुत अच्छी तरह से हेल्थ का ध्यान रख रही हूं और अब ठीक हूं’।
वहीं उनकी टीम ने भी पुष्टि की वह अब ठीक हैं। इस खबर से उनके फैंस राहत की सांस ले सकते हैं।
- Advertisement -
सायरा बानो इस दौड़ते भागते जीवन में काफी अकेली हैं। साल 2021 में अपनी जिंदगी का प्यार दिलीप कुमार को खोने के बाद वो काफी दुखी हो गई थीं। अपने प्यार को वो जब जब याद करती हैं तब वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवंगत अभिनेता से जुड़े किस्से साझा करती रहती हैं।
वह दिलीप से जुड़ी कोई भी याद शेयर करना नहीं भूलती थीं। (Saira Banu) वह अक्सर अपनी फिल्म और दिलीप साहब के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा करती थीं। (Saira Banu) आज भी अपने पति के बर्थ एनिवर्सरी पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
सायरा बानो का फिल्मी सफर
सायरा बानो अपने जमाने की खूबसूरत में से एक रही हैं। सायरा ने साल 1961 में फिल्म जंगली से अपने एक्टिंग करियर शुरुआत की थी। दो दशक के करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। आज भी लोग उन्हें फिल्म पड़ोसन में निभाए किरदार के लिए याद करते हैं।
इसके अलावा उन्होंने विक्टोरिया नंबर 203, बैराग और फैसला जैसी फिल्मों में की हैं। दिलीप कुमार और एक्ट्रेस ने साल 1966 में शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी। हालांकि वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लाइमलाइट में रहती थीं।