Saif Ali Khan Stabbed Case: अभिनेता सैफ अली खान पर इसी साल 16 जनवरी को उनके घर पर हमला हुआ था। कई महीनों के बाद सैफ की पत्नी करीना कपूर ने पुलिस को अपने बयान दिए हैं। पुलिस को दिए गए बयान से लोग हैरान हैं। बयान में करीना ने बताया है कि वह हमला कितना भयानक था। (Saif Ali Khan Stabbed Case) पुलिस ने इस मामले में 1600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें आरोपी मुनीरुल की हरकतों का भी जिक्र है।
Saif Ali Khan Stabbed Case: घर में घुस कर आरोपी ने मांगे पैसे
करीना कपूर ने पुलिस को जनवरी में हुए हमले के बारे में बताया। करीना कपूर मुंबई के बांद्रा में मौजूद घर में सैफ अली खान, अपने दो बेटे तैमूर अली खान-जहांगीर और घर के कर्मचारियों के साथ रह रही थीं। (Saif Ali Khan Stabbed Case) करीना ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि ‘तकरीबन 7:30 बजे मैं अपनी दोस्त रिया कपूर के घर उससे मिलने गई और रात 1:20 मैं वापस आई। मैंने अपने बच्चों को देखा और पाया कि वह सो रहे हैं। रात करीब दो बजे मेरी केयरटकर मेरे रूम में आई और बोली कि कोई चाकू के साथ जेह के रूम में है और पैसे मांग रहा है।’

करीना ने बताई दिल दहला देने वाली कहानी
करीना ने बताया कि जैसे ही ‘मैं कमरे में गईं तो उसकी सैफ अली खान से लड़ाई हो गई। उस व्यक्ति ने काले कपड़े थे। मैंने देखा कि नर्स इलियम्मा फिलिप जख्मी हैं और खून बह रहा है। सैफ ने उस वक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने सैफ के गले और हाथ पर हमला कर दिया। गीता ने मदद करने की कोशिश की तो वह भी जख्मी हो गई। मैंने इलियम्मा को बोला कि वह जेह को बाहर ले कर जाए। इसके बाद हम 12वें फ्लोर पर चले गए। सैफ को खून बह रहा था।’
सैफ को अस्पताल लेकर गए
करीना कपूर ने घर के नौकरों हरी, रामू, रमेश और पासवान को बुलाया ताकि वह लोग हमलावर को ढूंढ सकें। लेकिन वह गायब हो गया। करीना ने सबसे घर खाली करने को कहा और सैफ को अस्पताल लेकर जाने को कहा।
- Advertisement -

करीना ने कहा ‘मैंने कहा सब कुछ छोड़कर नीचे चलो। सैफ को जल्दी इलाज की जरूरत है।’ इसके बाद करीना कपूर ने तैमूर के साथ सैफ अली खान को अस्पताल भेजा। (Saif Ali Khan Stabbed Case) बाद में करीना ने अपनी बहन करिश्मा को बुलाया। कुछ देर के बाद पुलिस आई लेकिन वह मुल्जिम को नहीं पकड़ सकी। करीना की मैनेजर पूनम दामिया के पति तेजस दामिया ने पुलिस को इस बारे में बताया। कुछ देर बाद करीना अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि इलियम्मा फिलिप का इलाज हो रहा है।
एक करोड़ रुपये मांग रहा था हमलावर
करीना ने बताया कि हमलावर एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। (Saif Ali Khan Stabbed Case) हमलावर ने कहा ‘मैं चोरी करने आया हूं। मुझे एक करोड़ रुपये चाहिए।’ करीना कपूर को बाद में पुलिस से पता चला कि मुल्जिम पकड़ लिया गया है और उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम है।