Rupali Ganguly On Operation Sindoor: बुधवार की सुबह भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात कर खलबली मचा दी, कई आतंकियों की ढेर होने की जानकारी सामने आ रही है। इस तरह भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद आतंकियों पर हमला कर अपना बदला ले लिया। (Rupali Ganguly On Operation Sindoor) इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है, वहीं भारतीय के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, सोशल मीडिया पर सभी खुशी जाहिर कर रहें हैं, मनोरंजन जगत के सितारे भी सोशल मीडिया पर जय हिंद के नारे लगा रहें हैं, वहीं अब टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रूपाली गांगुली ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन वे बुरी तरह ट्रोल होने लग गईं हैं, आइए बताते हैं।

Rupali Ganguly On Operation Sindoor: रूपाली गांगुली हुईं ट्रोल
रूपाली को ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्ट शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के सभी हीरोज को सलाम… हमारी फोर्सेस ने टेरर हब्स को खत्म कर दिया…जय हिंद।” अनुपमा फेम रूपाली गांगुली द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट चर्चाओं में आ चुका है और अब रूपाली को उनके पाकिस्तानी फैंस खूब खरी खोटी सुना रहें हैं।
बता दें कि रूपाली गांगुली ने अनुपमा के चलते सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बना ली है, उनके बहुत से फैंस पाकिस्तान में भी हैं और अब वहीं पाकिस्तानी फैंस रूपाली गांगुली को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। (Rupali Ganguly On Operation Sindoor) एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तानी सेना द्वारा ऑपरेशन हनीमून चलाया जा रहा है।” दूसरे ने लिखा, “तुम्हें शर्म आनी चाहिए” वहीं कुछ तो कमेंट बॉक्स में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहें हैं। एक अन्य ने कमेंट किया, “हमे अपनी पाकिस्तान आर्मी पर गर्व है।” वहीं एक पाकिस्तानी यूजर ने तो ऑपरेशन सिंदूर को ऑपरेशन तंदूर कहा है। इतना ही नहीं कमेंट बॉक्स में तो भारतीय और पाकिस्तानी लड़ बैठे हैं।

अनुपमा की कहानी
रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल में नजर आ रहीं हैं, पिछले कई सालों से वे अनुपमा बन दर्शकों के दिल पर राज कर रहीं हैं। अब बहुत ही जल्द अनुपमा की जिंदगी में नई मुसीबत आने वाला है, राघव संग उसकी बढ़ती नजदीकियां देख सभी घरवाले अनुपमा की खरी खोटी सुनाएंगे।