Renuka Shahane News: एक्ट्रेस रेणुका शहाणे 7 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रेणुका शहाणे लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. रेणुका को फैंस फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए जानते हैं. इस फिल्म में वो सलमान खान की भाभी के रोल में थीं. फिल्म में उनके कैरेक्टर की बीच में मौत भी हो गई थी.
इस रोल से रेणुका को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म के बाद हर कोई अपने भाई की शादी उनसे करवाना चाहता था. एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के शो में इसे लेकर खुलासा किया था.
Renuka Shahane News: रेणुका को आने लगे थे शादी के प्रपोजल
कपिल ने उनसे पूछा था कि क्या इस फिल्म के बाद उन्हें भाभी के रोल या फिर शादी के प्रपोजल आने लगे थे? इस पर उन्होंने कहा- भाभी के रोल? सब अपने भाई की शादी मुझसे करवाना चाह रहे थे. (Renuka Shahane News) इसके बाद कपिल ने रेणुका की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वो कैरेक्टर बहुत शानदार तरीके से निभाया था. उन्होंने भाभी कैसी हो इसे लेकर भी स्टैंडर्ड सेट कर दिए थे.
कपिल ने मजाक करते हुए कहा कि जब उनकी भाभी आई तो वो ये सोच रहे थे कि ये रेणुका शहाणे के कैरेक्टर की तरह बिहेव क्यों नहीं कर रही हैं.
- Advertisement -
इसके अलावा एक इंटरव्यू में रेणुका ने बताया था कि कभी कभी उन्हें ऐसा लगता है कि वो हम आपके हैं कौन की पूजा भाभी की इमेज में फंस गई हैं. (Renuka Shahane News) उस कैरेक्टर का ऑडियंस पर इतना स्ट्रॉन्ग इंप्रेशन था कि लोग उम्मीद करते थे कि वो रियल लाइफ में भी वैसे ही बिहेव करें.
इन फिल्मों-शोज में दिखीं एक्ट्रेस
रेणुका की बात करें तो उन्होंने दिल ने जिसे अपना कहा, सुन जरा, रीटा, हाईवे, 3 Storeys, गोविंदा नाम मेरा, त्रिभंगा, स्माइल प्लीज, Bucket List जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा उन्होंने सर्कस, सुरभि, ये हुई ना बात, जुनून, घुटन, सैलाब, झलक दिखला जा 4, लेडीज फर्स्ट, खिचड़ी जैसे शोज किए हैं.