Rajkummar Rao Fasting: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. राजकुमार अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में राजकुमार के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने अपनी मां से जुड़ी चीजों का खुलासा किया. (Rajkummar Rao Fasting) उन्होंने बताया कि अपनी मां से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने बताया कि अपनी मां के लिए उन्होंने एक चीज शुरू की थी जो उनके निधन के बाद भी वो कर रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि यंग एज से वो अपनी मां के साथ शुक्रवार का व्रत रखते आए हैं और आज भी रखते हैं.
राजकुमार राव की मां का निधन 2016 में हो गया था. (Rajkummar Rao Fasting) मां को खोने के बाद राजकुमार आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं. राजकुमार के लिए उनकी मां इंस्पिरेशन थीं. कई बार इंटरव्यू में राजकुमार ने अपनी मां के बारे में बात की है.

Rajkummar Rao Fasting: आज भी रखते हैं व्रत
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा- ‘मैं शुक्रवार को व्रत रखता हूं. ये मेरी मां संतोषी मां के लिए रखती थीं. मैंने भी बचपन से उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया था. मैं 16 साल की उम्र से व्रत रखता आया हूं और अब ये मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है.’ उन्होंने बताया कि उनका व्रत रखने पर भी शेड्यूल बहुत डिमांडिग हो जाता है. खासकर शूट करते समय या फिर प्रमोशन के दौरान. फिर भी वो इसे मैनेज कर लेते हैं. (Rajkummar Rao Fasting) राजकुमार ने कहा- कई बार मैं कुछ भी नहीं खाता हूं और कई बार जब मैं काम कर रहा होता हूं और मुझे बहुत एनर्जी लगानी होती है तो उस दिन मैं रात को खाना खा लेता हूं.

मां के लिए शेयर किया था पोस्ट
राजकुमार राव ने मां कमल यादव के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. ये फोटो उनकी शादी का था जिसमें मां की तस्वीर को देखते हुए वो फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा- मां आप इस दुनिया की बेस्ट मां रहोगी. मैं जानता हूं आपकी ब्लेसिंग्स हमेशा मेरे साथ हैं. आपको रोज मिस करता हूं. लव यू.
- Advertisement -
मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें तो ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से हर कोई इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा है.