Raja Shivaji Film: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला। वहीं कुछ समय पहले ही रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म राजा शिवाजी (Raja Shivaji Film Announced) का ऐलान किया था, जिसका निर्देशन वे खुद ही करने वाले हैं। रितेश देशमुख के ऐलान के बाद से ही दर्शक फिल्म से जुड़ी अपडेट पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं, वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जी हां! ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म में एक जानी मानी अभिनेत्री की एंट्री हो गई है, आइए बताते हैं कि वे अभिनेत्री कौन हैं।

Also Read –Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत लोगों ने कहा अखिलेश यादव की बात सच हो गई, जाने क्या है दोनों में कनेक्शन
Raja Shivaji Film: राजा शिवाजी फिल्म में इस अभिनेत्री की एंट्री
रितेश देशमुख अपनी फिल्म राजा शिवाजी को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, उनकी इस फिल्म के लिए दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि फिल्म को रितेश देशमुख खुद डायरेक्ट करेंगे, रितेश देशमुख इस फिल्म से अपना डायरेक्टिंग डेब्यू करेंगे। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी जो बड़ी अपडेट सामने आई है, (Raja Shivaji Film) उसके मुताबिक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की भी एंट्री हो चुकी है, जी हां! विद्या बालन फिल्म में एक खास किरदार निभाते दिखाईं देंगी।

Also Read –Barabanki News: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच ने किया अवध क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, पीएम मोदी के ’11 साल बेमिसाल’ का जश्न
कब रिलीज होगी रितेश देशमुख की ये फिल्म
बता दें कि रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी (Film Raja Shivaji Release Date) में बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे। रितेश देशमुख के साथ फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी और अमोल गुप्ते जैसे एक्टर्स दिखाईं देंगे। (Raja Shivaji Film) इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी, जिसे बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। राजा शिवाजी फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज और मुंबई फिल्म कंपनी द्वारा किया जा रहा है, ये फिल्म मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी