President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खत्म कराने का क्रेडिट लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि मैंने आठ युद्धों को खत्म कराया। इन सभी आठ में से पाँच पूरी तरह से व्यापार और शुल्कों पर आधारित थे। (President Donald Trump) भारत-पाकिस्तान का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा था। दो परमाणु संपन्न शक्तियों में जंग के बीच सात विमान मार गिराए गए थे। दोनों ही देश युद्ध के लिए तैयार थे।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए मैंने फ़ोन किया। मैंने कहा कि आप दोनों के बीच युद्ध चल रहा है ऐसे में हम कोई व्यापार समझौता नहीं कर सकेंगे। (President Donald Trump) दोनों देशों के तरफ से यह पूछा गया कि इसका व्यापार समझौते से क्या लेना-देना है? इस पर मैंने तुरंत कहा कि इसका बहुत कुछ लेना-देना है।
आप दोनों ही देश परमाणु सम्पन्न शक्तियाँ हैं और अगर ऐसा ही करते हैं, तो फिर हम दोनों देशों से कोई व्यापार समझौता नहीं कर सकेंगे। (President Donald Trump) उन्होंने कहा कि मेरे ऐसा कहने के 24 घंटे बाद ही उनके पास यह जानकारी आयी कि दोनों देशों ने युद्ध न करने का निर्णय ले लिया है। हमने युद्ध रोक दिया। व्यापार की वजह से एक संभावित आपदा और परमाणु आपदा को रोक दिया गया।
- Advertisement -
President Donald Trump: चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे डोलाल्ड ट्रंप
वहीं चीन से टैरिफ विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दो हफ्ते में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात दक्षिण कोरिया में होगी। जहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन के जिनपिंग इस बात पर चर्चा करना चाहते हैं कि वो 157 प्रतिशत टैरिफ़ दे रहे हैं। यह उनके अनुमान से थोड़ा ज़्यादा है। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बातचीत सकारात्मक रहेगी।