Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के विश्व नाथ गंज विधायक सहित रानीगंज विधायक के घर के सामने घटिया सड़क निर्माण एक हफ्ते में उखड़ गई मौके पर विधायक जीतलाल पटेल शिकायत किये बोले उसी समय ठेकेदार कमीशन बाज जे ई की दबंगई कुछ नहीं सब सही है अभी तक विश्नाथगंज अपना दल यस सत्तापक्ष के विधायक जे ई के खिलाफ कोइ कार्यवाही नहीं करवा पाये।
Pratapgarh
योगी जी की सरकार है गलत सड़क बनाने वालों की चाँदी कटरा गुलाब सिंह के बगल नंदा का पुरवा से मनेहु होते हुए मिस्रपुर सड़क का घटिया निर्माण जनता कर रही विरोध विधायक जी मौके (Pratapgarh) पर पहुंचे है जेई अवर अभियंता भी मौके पर आये जे ई की दबंगई आईं सामने जे ई ऊंची आवाज में बोलते नजर आये विधायक व आम जनता से विधायक रानीगंज डॉ आर के वर्मा का भी घर है वहीं कुछ दिन पहले इसी तरह करोड़ो रूपये का घटिया निर्माण मान्धाता के बगल बहरा पुर का पुल पी डब्लू डी से बना है कई लाख का बकुलाही नदी पर बना पुल कमीशन बाजी की भेंट चढ़ गया है.
घटिया सड़क निर्माण पर बोले विधायक जीत लाल पटेल चलों आगे दिखाता हूं सड़क सोसल मीडिया पर वायरल हुआ बीड़िओ घटिया सड़क निर्माण की खुली पोल भाजपा सरकार में घटिया सड़क निर्माण बड़का जिला प्रतापगढ़ की विधानसभा विश्वनाथ गंज क्षेत्र में विभाग के अधिकारियों ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले