Poonam Pandey: दुनिया में नाम कमाने या यूं कहे कि फेमस होने के लिए लोग अपनी सारी हदें तक पार करने से बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं। मौजूदा समय में जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस रील्स बनाकर एक पल में फेमस हो रहे है, तो वहीं कुछ एक्टर्स अपने बयानों से सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते। (Poonam Pandey) पब्लिसिटी के लिए एक्टर पूनम पांडे भी एक-से-एक वादे करती हुई नजर आती रहती हैं।
Poonam Pandey
उनका एक वीडियो हाल ही में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व भारतीय टीम के कप्तान पूर्व महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा एक किस्सा बता रही है।
साल 2011 विश्व कप के दौरान पूनम पांडे ने एक वादा किया था कि अगर भारत जीत जाएगा तो वह अपने कपड़े उतार देगी। उनका ये वादा काफी विवादों में रहा था। (Poonam Pandey) हालांकि, जब माही ने उनका ये वादा सुना तो उनका रिएक्शन क्या रहा, इसका एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया हैं।
हालांकि, पूनम पांडे ने ऐसा नहीं किया, ये सिर्फ पॉपुलैरिटी के लिए बयान दिया गया था, लेकिन उनके इस वादे के बारे में जब धोनी को पता चला तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान पूनम पांडे ने कहा,
”एमएस धोनी पहले तो बहुत हंसे थे और उन्होंने कहा था कि हां गेम में थोड़ा स्पाइस होना चाहिए।”
- Advertisement -
पब्लिसिटी पाने के लिए पूनम पांडे का ये स्टंट उनके बेहद काम आया था। (Poonam Pandey) साल 2011 विश्व कप के दौरान जब पूनम पांडे ने भारत की खिताबी जीत को लेकर अपने कपड़े उतारने का वादा किया था, तब उनकी उम्र महज 17 साल की थीं।
उनके उस बयान से उनके परिवार और फैंस काफी नाराज हुए थे। इस बयान के बाद उन्होंने खूब फेम कमाया और बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब तक वह कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। (Poonam Pandey) 33 साल की पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर कुल 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
कुछ रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई थी, जिसमें ये बताया गया था कि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर के मेडन आईपीएल खिताब 2012 में जीतने के बाद उन्होंने अपनी न्यूड तस्वीर भी शेयर की थी। 2020 में उन्हें और उनके एक्स हसबैंड को गोवा पुलिस ने एक अश्लील वीडियो शूट करने को लेकर अरेस्ट किया था।
इससे पहले पूनम पांडे के मैनेजर ने ये दावा किया था कि वह कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। कुछ दिनों बाद ये पता चला कि ये सिर्फ पॉपुलरिटी के लिए किया गया था।