PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर हैं। यहाँ साढ़े दस बजे के करीब वें बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकाप्टर से मेहंदीगंज के लिए प्रस्थान हुए। (PM Modi Varanasi Visit) यहाँ पीएम मोदी आज जनसभा को सम्बोधित करेंगे और काशी के लोगों के लिए करोड़ों की सौगात देंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि आज जैसे ही पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे एयरपोर्ट से उतारते ही उन्होंने वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से अभी कुछ दिन पहले शहर में हुई एक बलात्कार की घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने को भी कहा।

PM Modi Varanasi Visit: मंच पर सीएम योगी ने किया स्वागत
मेहंदीगंज जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पीएम मोदी मंच पर जैसे ही पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि सीएम योगी का उत्तर प्रदेश में आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है। आज सबसे पहले मेहंदीगंज में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कर कमल से लगभग 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आपके द्वारा प्रदान की जा रही है। (PM Modi Varanasi VisitPM Modi Varanasi Visit) इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश के अंदर जीआई टैग में नंबर एक स्थान प्राप्त कर रहा है। आज यहां पर 21 में सर्टिफिकेट भी प्रदान करने जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने के लिए भी आपका हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में काशी की बड़ी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों को पीएम ने नई पहचान दिलाई।
काशी के प्रेम का कर्जदार हूँ- पीएम मोदी
मेहंदीगंज जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी ने मुझे जितना प्यार दिया मैं उनके प्रेम का कर्जदार हूँ। (PM Modi Varanasi Visit) काशी मेरी है और मैं काशी का हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन ही नहीं प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव-गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।
- Advertisement -

परिवारवाद पर पीएम मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।”
काशी आरोग्य की राजधानी बन गई है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में सम्बोधन करते हुए कहा, “10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।”