PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की यात्रा पर हैं। इस यात्रा को लेकर कई कारणों से उत्सुकता बनी हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी एक मुस्लिम राष्ट्र में मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
PM Modi UAE Visit: 27 एकड़ में फैला भव्य मंदिर
यह मंदिर 27 एकड़ में फैला हुआ है और इसका निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है। इसकी ऊंचाई 108 फुट और इसमें 6 गुंबद, 27 मंदिर, और 12 स्तंभ हैं। (PM Modi UAE Visit) मंदिर में भगवान स्वामीनारायण, नारायण, शिव, कृष्ण, गणेश और हनुमान की प्रतिमाएं स्थापित हैं।
सॉफ्ट पावर का मुजाहिरा
यह मंदिर का उद्घाटन भारत के सॉफ्ट पावर का मुजाहिरा भी माना जा रहा है। यह दर्शाता है कि भारत दुनिया भर में अपनी संस्कृति और मूल्यों को फैला रहा है। यह भारत और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद करेगा।
दोस्ती का प्रतीक चिह्न
यूएई ने कहा है कि यह मंदिर भारतीय लोगों की आस्था का और भारत-यूएई की दोस्ती का प्रतीक चिह्न है। (PM Modi UAE Visit) यूएई ने यह भी माना है कि पिछले कई सालों से भारत और यूएई के संबंध काफी अच्छे रहे है और भारतीयों ने यूएई को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- Advertisement -
भारतीयों की आस्था का सम्मान
यह मंदिर का उद्घाटन यूएई में रह रहे लाखों भारतीयों के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह उनके लिए अपनी आस्था का पालन करने और अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यूएई दौरा ऐतिहासिक है। यह भारत और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने और भारत की संस्कृति और मूल्यों को दुनिया भर में फैलाने में मदद करेगा।
विश्व में भारत की डिप्लोमेसी का डंका
पूरे विश्व में भारत की डिप्लोमेसी का डंका बज रहा है. जो हमारी सॉफ्ट पावर है, चाहे वो योग के माध्यम से हो या भारतीय व्यंजनों के माध्यम से, भारत के रेस्टोरेंट विश्व भर में प्रसिद्ध है. हमारी हिंदी फिल्में और अब ओटीटी के माध्यम से भी जो हमारा जीने का अंदाज है, वह दुनिया तक पहुंच रहा है. भारतीय अपनी मान्यताओं को बताने में सफल साबित हुए है. भारत की प्रगति की गाथा से कोई भी वंचित नहीं है. एक समय में भारत को संपेरों का देश समझा जाता था, भारत का जो इमेज बनाया गया था अब वो पीछे छूट चुका है. अबू धाबी में बने मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी वहां के भारतीय लोगों को भी संबोधित करेंगे. (PM Modi UAE Visit) जब उसका पोर्टल खोला गया तो उसके लिए 65 हजार लोगों ने रजिस्टर किया है. यूएई में मूसलाधार बारिश की वजह से मौसम के तेवर बहुत खराब हैं, लेकिन फिर भी 35 से 40 हजार भारतीय मूल के लोग नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जाएंगे. यूएई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट का आयोजन हो रहा है, वहां नरेंद्र मोदी एक की-नोट स्पीकर के तौर पर बोलने वाले हैं. कहीं न कहीं भारत की धमक पिछले कुछ समय में बढ़ी है.
भारत को हर साल जो रेमिटेंस मिलता है, उसमें सबसे बड़ा योगदान पश्चिम एशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से आता है. लोकसभा का चुनाव होने वाला है, जिसमें कई लोग बकायदा फ्लाइट लेकर वोट देने के लिए भारत आते है. प्रधानमंत्री का यूएई का दौरा भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, (PM Modi UAE Visit) यह सामरिक हितों के लिए भी आवश्यक है. (PM Modi UAE Visit) भारत ने अभी कतर के साथ अपनी डिप्लोमेसी का सफल प्रयोग करते हुए, अपने आठ नौसेना के पूर्व अधिकारियों को छुड़वाया है और सभी ने साफ तौर पर कहा है कि वर्तमान सरकार हमारे पक्ष में खड़ी नहीं होती तो आज हम भारत नहीं लौट पाते. ये यह दिखाता है कि भारत हर मुद्दे पर भारतीयों के साथ खड़ा है.