PM Modi Lex Fridman Podcast: क्रिकेट के खेल में भारत-पाकिस्तान राइवलरी भला किसे पसंद नहीं. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विषय पर अपनी राय सामने रखी है. दरअसल हाल ही में अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट लेक्स फ्रीडमैन ने एक पॉडकास्ट पर पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल कोई भी हो, वह सभी लोगों और समुदायों को साथ लाने का काम करता है. जहां तक भारत-पाकिस्तान राइवलरी की बात है, इस सवाल पर पीएम मोदी ने बेहद अनोखी प्रतिक्रिया दी है.

PM Modi Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी ने भारत या पाकिस्तान, किसे बताया बेहतर?
इस वायरल हो रहे पॉडकास्ट पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेलों के पास वह शक्ति है, जो पूरे विश्व में जोश भरने का काम करती है. खेल भावना अलग-अलग देशों के लोगों को साथ लाने का काम करती है. (PM Modi Lex Fridman Podcast) उनका मानना है कि खेलों ने मानव विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता पर उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान में कौन बेहतर है? जहां तक इस खेल को तकनीकी तौर पर देखें तो मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं. जो इस खेल का ज्ञान रखते हैं, इसका जवाब वे लोग ही दे सकते हैं. एक्सपर्ट्स ही बता सकते हैं कि कौन सी टीम या कौन सा खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ है? मगर कभी-कभी मुकाबलों के परिणाम भी बहुत कुछ बयां करते हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पर बोले
कुछ सप्ताह पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी के दिन भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. उस भिड़ंत में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. उस मैच पर बयान देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अभी कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ, जिसके परिणाम ने बता दिया कि कौन बेहतर टीम है.”