PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर पहुंच गए हैं। टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी 28 अगस्त को जापान और चीन की यात्रा के लिए रवाना हुए थे। (PM Modi in Japan) रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि यह दौरा भारत के हितों को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व सहयोग को भी बढ़ावा देगा।
यात्रा के पहले चरण में मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे। इसके बाद वे चीन जाएंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। (PM Modi in Japan) प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चीन के तियानजिन में होने वाले इस सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं।
PM Modi in Japan: जापान में शिगेरु इशिबा से करेंगे शिखर वार्ता
जापान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता होगी। (PM Modi in Japan) इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बातचीत का मुख्य फोकस भारत और जापान की खास रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में दोनों देशों के रिश्तों ने लगातार मजबूती हासिल की है और अब उन्हें और आगे बढ़ाना जरूरी है।
- Advertisement -
टेक्नोलॉजी और निवेश पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान यात्रा का मकसद आपसी सहयोग को और ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देश आर्थिक और निवेश संबंधों को और आगे बढ़ाने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर जैसी नई तकनीकों में साझेदारी पर भी ध्यान देंगे। (PM Modi in Japan) पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह दौरा भारत और जापान के गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों को मजबूत करने का एक अहम अवसर होगा।
Also Read –Rajasthan: गूगल मैप का धोखा! रात को टूटे पुल पर ले गया, कार नदी में जा गिरी, 3 की मौत
जापान से सीधे चीन जाएंगे पीएम मोदी
यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन पहुंचेंगे। वहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। (PM Modi in Japan) पीएम मोदी ने कहा कि भारत साझा चुनौतियों का समाधान खोजने और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एससीओ देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि जापान दौरे के बाद वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत एससीओ का सक्रिय सदस्य है और अब तक अपने कार्यकाल में इनोवेशन, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में कई नई पहल की गई हैं।