PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के मार्च-पास्ट को भी झंडी दिखाई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस पर हम सभी साहिबजादों को नमन करते हैं। PM Modi: उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने अपनी वीरता और बलिदान से देश की आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी।
PM Modi: भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से देश के लिए सेवा और बलिदान करने का आह्वान किया।
- Advertisement -
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी, मनोज सिन्हा, अनुराग ठाकुर, संजय धोत्रे और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी उपस्थित थे।
PM Modi: ‘वीर बाल दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने साहिबजादों के जीवन पर आधारित नाटक और गीत प्रस्तुत किए।
वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों, साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत का दिन है। PM Modi: साहिबजादों ने 9 साल की उम्र में ही अपने धर्म और देश के लिए बलिदान दिया था।