Pawan Singh News: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुके हैं, और इसकी वजह उनका बर्थडे वीडियो है। जी हां! पवन सिंह ने अपने बर्थडे वाली रात में शराब के नशे में जिस तरह की हरकत की, उसके बाद से वे चर्चा का विषय बनें हुए हैं, वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी अभिनेत्री महिमा सिंह संग केक काटा और उनके हाथ में लगा केक भी चाटते दिखे, जिस वजह से बवाल मच गया, पवन सिंह के इस वायरल वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है, वहीं अब पॉलिटिशियन शशि प्रताप सिंह ने पवन सिंह के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है, आइए जानते हैं।
Also Read –UP News: ग्राम सेवा की मिसाल बना बुज़ुर्ग सम्मान व निःशुल्क नेत्र निरीक्षण कार्यक्रम
Pawan Singh News: पवन सिंह का करियर खत्म करने की हो रही साजिश
पवन सिंह और महिमा सिंह के वायरल वीडियो ने बवाल मचाया हुआ है, सोशल मीडिया पर जहां ट्रोलर्स पॉवर स्टार को ट्रोल कर रहें हैं, वहीं पवन सिंह के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहें हैं। (Pawan Singh News) इसी बीच एक जाने माने पॉलिटिशियन ने पवन सिंह के इस वीडियो पर ऐसा रिएक्शन दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, जी हां! हम बात कर रहें हैं शशि प्रताप सिंह के बारे में, आइए बताते हैं उन्होंने पवन सिंह के इस वायरल वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया दी।
- Advertisement -
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि प्रताप सिंह ने कहा, “उन्हें देख के ऐसा लग रहा है, जैसे वो ज्योति सिंह के वियोग में हैं, उनकी निगाहें किसी को ढूंढ रहीं थीं, जब टूटा हुआ दिल नशा करता है न तो बॉडी लैंग्वेज वही दिखाई देती है, मुझे ऐसा समझा आ रहा है। (Pawan Singh News) पवन सिंह अपने जमाने के बहुत बड़े ड्रिंकर रहें हैं, पवन सिंह का पुराना इतिहास अक्षरा सिंह के साथ है और अक्षरा सिंह ने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि पवन सिंह इतना दारू पी लेते थे, चलना मुश्किल हो जाता है। पवन सिंह के साथ वीडियो में नजर आ रही महिला को तो मैं नहीं जानता हूं, हो सकता है कि वो उनकी बहन हो, क्योंकि मांग में सिंदूर था, अगर बहन हुई तो कोई बात नहीं, लेकिन बहन के अलावा इस स्थिति में किसी भी औरत का हाथ नहीं पकड़ सकता। इस वीडियो को देखकर सबसे ज्यादा दुखी उनकी मां होंगी, क्योंकि मां को अपने बेटे पर बहुत गर्व होता है।”
शशि प्रताप ने आगे कहा, “अगर ज्योति सिंह कल वहां पर होती तो मैं दावे के साथ कह रहा हूं, पवन सिंह को इस अवस्था में देखती तो सबका मोबाइल बंद करा देती और इस वीडियो को घर के बाहर आने नहीं देती। (Pawan Singh News) पवन सिंह के इर्द गिर्द रहने वाले जो लोग हैं, वो सब पवन सिंह के करियर की खत्म करने के लिए साजिश कर रहें हैं, पवन सिंह का सिंगिंग और राजनीति करियर खत्म करने के लिए ये सब किया जा रहा है। जब ऐसी उनकी स्थिति थी तो पवन सिंह को कैमरे के सामने क्यों लेकर आए, वीडियो को रोका जा सकता था। इस Video के सामने आने के बाद मुझे लगता है कि उनका BJP में रहना संभव नहीं है, क्योंकि उनके बगल में ही मुख्यमंत्री जी रहते हैं। (Pawan Singh News) उनका वीडियो वायरल कराया गया है, जिससे उनके करियर पर दाग लगे, और कल दाग लग चुका है, उसे मिटाया नहीं जा सकता।”
