Parul Sunil Verma: मीडिया जगत में अपनी मेहनत, नेतृत्व क्षमता और समर्पण के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली पारुल सुनील वर्मा आज कई प्रमुख संस्थानों से जुड़ी हुई हैं। वह PS Media News Ventures Pvt. Ltd. की डायरेक्टर हैं और इसी संस्था के अंतर्गत संचालित प्रतिष्ठित टीवी चैनल ‘India 24×7 Live TV’ में संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत हैं। अपने सटीक पत्रकारिता दृष्टिकोण और निष्पक्ष खबरों के प्रति समर्पण के कारण उन्होंने इस चैनल को विश्वसनीयता और लोकप्रियता के नए मुकाम पर पहुंचाया है।
सम्राट न्यूज़ टीवी और क्राइम कंप्लेंट में संपादकीय नेतृत्व
पारुल वर्मा जी केवल एक चैनल तक सीमित नहीं हैं। वे सम्राट न्यूज़ टीवी और क्राइम कंप्लेंट जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इन संस्थानों में वे अपने अनुभव, दूरदृष्टि और निष्पक्ष पत्रकारिता की नीति के माध्यम से सशक्त समाचार प्रस्तुति का उदाहरण पेश कर रही हैं।
भारतीय युवा परिषद में सशक्त महिला नेतृत्व
मीडिया जगत के अलावा पारुल वर्मा का योगदान सामाजिक क्षेत्र में भी अत्यंत उल्लेखनीय है। वे Youth Council of India (YCI) महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस पद पर रहते हुए वे देशभर की महिलाओं और युवाओं को नेतृत्व, शिक्षा, और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरित कर रही हैं।
नारी शक्ति और पत्रकारिता का संगम
पारुल सुनील वर्मा जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लगन, निष्ठा और दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने न केवल पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का भी मजबूत उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी कार्यशैली और नेतृत्व आज देशभर की उन युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो समाज में परिवर्तन लाने का सपना देखती हैं।
- Advertisement -
सहयोगी भूमिका में डॉ. सुनील वर्मा
पारुल वर्मा जी के जीवन एवं कार्यों में एक मजबूत सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं डॉ. सुनील वर्मा, जो स्वयं भी मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। वे India 24×7 Live TV के संपादक, PS Media News Ventures Pvt. Ltd. के डायरेक्टर, और Youth Council of India के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
डॉ. सुनील वर्मा अपने अनुभव, निष्पक्ष पत्रकारिता दृष्टिकोण और युवा सशक्तिकरण के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मीडिया जगत में पारदर्शिता, सत्यता और सामाजिक उत्तरदायित्व को हमेशा प्राथमिकता दी है।
