Pankaj Udhas Funeral: गजलों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पंकज उधास के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस पंकज के निधन से गमगीन हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं.
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के गुजरात में हुआ था. (Pankaj Udhas Funeral) उन्होंने 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और ‘चिट्ठी आई है’, ‘कौन आया मेरे मन के द्वारे’, ‘ये रातें, ये मौसम’, ‘जिंदगी का सफर’ जैसे कई यादगार गाने गाए. उनकी आवाज में एक जादू था जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता था.
पंकज उधास को उनकी गायकी के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था, जिनमें पद्मश्री, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.
पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, अभिनेता अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
- Advertisement -
बेटी नायब ने दी पंकज उधास के अंतिम संस्कार की जानकारी
प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास आज पंचतत्वों में विलिन हो जाएंगें. दिवंगत गजल गायक की बेटी नायाब उधास ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी शेयर की.नायाब ने लिखा, “पद्मश्री पंकज उधास की प्रेमपूर्ण स्मृति में, बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनके निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं. अंतिम संस्कार मंगलवार, 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक होगा, स्थान: हिंदू श्मशान, वर्ली (मुंबई) लैंडमार्क ऑपोजिट, फोर सीजन्स: डॉ. ई म्यूज़ रोड. वर्ली, उधास परिवार.”4
Pankaj Udhas Funeral: अजय देवगन ने दी पंकज उधास को भावभीनी श्रद्धांजली
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी पंकज उधाल को भावभीनी श्रद्धांजली दी है. (Pankaj Udhas Funeral) अजय देवगन ने भी एक मार्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत गायक की मधुर आवाज और संगीत उद्योग में उनके पीछे छोड़े गए खालीपन को दर्शाया. प्लेटफॉर्म एक्स पर अजय ने लिखा, “कई लोगों की तरह, मुझे भी पंकज सर की आवाज़ और संगीत में सांत्वना मिली. उनकी बहुत याद आएगी.”
जॉन अब्राहम भी गजल सिंगर पंकज उधास को याद कर हुए भावुक
जॉन अब्राहम ने दिवंगत गायक संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजली दी. जॉन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”जब मैं नया-नया आया था तब आपने मुझे अपने करीब रखा था. (Pankaj Udhas Funeral) आप कई मायनों में मेरे गुरु हैं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. मैं हमेशा आपको याद करूंगा.”
इन सेलेब्स ने भी पंकज उधास के निधन पर जताया शोक
इनके अलावा मनोज बाजपेयी, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित नेने, अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल, सनी देओल, अनुपम खेर, सोनू निगम, अनुराग ठाकुर और अन्य ने भी पंकज उधास को याद किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.