Pakistan News: पंजाब प्रांत की एक अदालत ने 22 वर्षीय छात्र को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। वहीं, एक अन्य नाबालिग छात्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। (Pakistan News) दोनों छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट बनाकर व्हाट्सएप पर शेयर किया था।
Pakistan News: पाकिस्तान में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगना आम
मौत की सजा पाने वाले दोषी छात्रों के पिता ने कहा है कि वह इस मामले को लेकर लाहौर उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में सर तन से जुदा के नारे लगना आम बात है. (Pakistan News) ईश निंदा के कई मामलों में कोर्ट के सजा सुनाने से पहले ही पाकिस्तान के लोग आरोपी को पीट-पीटकर मार डालते हैं.
पाकिस्तान में ईश निंदा पर मौत की सजा
दरअसल, पाकिस्तान में ईश निंदा को लेकर कड़े कानून हैं. पाकिस्तान में इस्लाम से जुड़े लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बोलने पर मौत की सजा हो सकती है. पिछले महीने पाकिस्तान के दो ईसाई भाइयों पर कुरान को अपवित्र कहने का आरोप लगा था, जिसके बाद लोगों ने 80 से अधिक ईसाई घरों और 19 चर्चों में तोड़फोड़ की थी.