Pakistan news: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अगर आतंकी छिपने के लिए पाकिस्तान भी भाग जाते हैं तो भारत उन्हें वहां घुसकर मारेगा. राजनाथ सिंह के इस बयान से पाकिस्तान को ऐसी मिर्ची लगी है कि वह बिलबिला उठा है. (Pakistan news) उसने रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान को भड़काऊ बताते हुए इसकी निंदा की है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह से सवाल हुआ कि ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद पाकिस्तान में घुसकर अपने दुश्मनों का खात्मा करवाया है. इस पर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात कही. (Pakistan news) गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने अपने मिशन को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के लोकल अपराधियों का सहारा लिया.
वहीं, रक्षा मंत्री के बयान से बिलबिलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. बयान में कहा गया, “पाकिस्तान अपने यहां भारत के सीक्रेट ऑपरेशन के संबंध में मीडिया के खुलासे पर जवाब देते हुए भारतीय रक्षा मंत्री के जरिए दिए गए बयान की निंदा करता है. 25 जनवरी, 2024 को इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में हो रही हत्याओं में भारत का हाथ होने के सबूत भी दिए.”
Pakistan news: अपनी रक्षा के लिए दृढ़ है पाकिस्तान
अपनी सुरक्षा का दम भरते हुए पाकिस्तान ने कहा, “इस्लामाबाद अपनी संप्रभुता के खिलाफ किसी भी तरह के हमले पर रक्षा करने के लिए दृढ़ है. भारत की वर्तमान सरकार लोगों में राष्ट्रवाद की भावना फूंककर चुनावी फायदा उठाने के लिए इस तरह के बयान देती रहती है.” इसने आगे कहा, “इस तरह के अदूरदर्शी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से न सिर्फ क्षेत्रीय शांति कमजोर होती है, बल्कि एक-दूसरे से बातचीत की संभावनाओं में भी बाधा आती है.”
- Advertisement -
Pakistan news: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा था?
पाकिस्तान में हो रही हत्याओं पर हुए सवाल का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “कोई भी आतंकवादी हमारे पड़ोसी देश से यदि हमारे भारत की शांति भंग करने की कोशिश करेगा या फिर वह भारत में आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा, “यदि वो भागकर पाकिस्तान में भी जाएगा तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे.” रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ताकत रखता है.