Pakistan Election Results: पाकिस्तान में चुनावी मतगणना के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में जिन सीटों पर इमरान खान की पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही थी, अब इन सीटों पर नवाज शरीफ की पार्टी को आगे बताया जा रहा है.
पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ अपनी-अपनी सीटों से चुनाव जीत चुके हैं. शहबाज शरीफ ने लाहौर की PP-158 सीट से जीत दर्ज की है तो वहीं मरियम नवाज ने लाहौर PP-159 सीट से जीत दर्ज की है.
अब तक सामने आए रिजल्ट के मुताबिक 10 सीटों पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के निर्दलीय प्रत्याशी जीत गए हैं. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) को 8 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, 5 सीटों पर बिलावल भुट्टो की पार्टी (PPP) ने जीत हासिल की है. इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि154 सीटों पर इमरान की पार्टी आगे चल रही है. लेकिन अब नतीजे एकदम से बदलते नजर आ रहे हैं.]
30 मिनट में परिणाम जारी करने के आदेश
मतगणना के बीच पाकिस्तान में हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त के गायब होने की बात कही जा रही है. इस दावे ने पाकिस्तान में चुनावी साजिश की आशंका बढ़ा दी है. इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को आखिरी परिणाम देने के लिए 30 मिनट की समय सीमा दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा ना करने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
Pakistan Election Result 2024: आंतरिक मंत्रालय ने जारी किया बयान
मतगणना के परिणामों में देरी पर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय (गृह मंत्रालय) का बयान आया है. उन्होंने देरी के लिए कम्युनिकेशन की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि चुनाव और मतगणना के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, इसलिए कम्युनिकेशन में देरी हो रही है.
मतगणना को लेकर क्यों उठ रहे सवाल
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक मतगणना के दौरान सामने आ रहे नतीजों पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, आमतौर पर पाकिस्तान में चुनाव के बाद ही मतगणना शुरू हो जाती है, जो कि इस बार भी हुआ. लेकिन हर बार मतगणना वाले दिन देर रात तक काफी कुछ स्पष्ट हो जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तान में मतगणना का आज दूसरा दिन है, लेकिन अब तक ज्यादातर सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. शुरुआत में जिन सीटों पर इमरान खान की पार्टी जीत का दावा कर रही थी, अब उन सीटों पर चुनाव आयोग नवाज शरीफ की पार्टी PMLN को बढ़त दिखा रहा है.
Pakistan Election Result 2024: 336 सीटें, लेकिन 266 पर ही हुआ मतदान
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटों पर चुनाव हुए हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ 266 सीटों पर ही चुनाव के जरिए उम्मीदवार चुने जाएंगे. दरअसल, असेंबली की 70 सीटें आरक्षित हैं. इनमें से 60 महिलाओं के लिए जबकि 10 गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं. चुनाव जीतने वाली पार्टियां के अनुपात के आधार पर ये सीटें आवंटित की जाएंगी.
किस प्रांत में किस पार्टी का दबदबा
2018 में हुए चुनावों के नतीजों को देखें तो इमरान की पार्टी PTI ने 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नवाज शरीफ की पार्टी PMLN 82 तो बिलावल की पार्टी PPP ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 47 सीटें अन्य पार्टियों या निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई थीं. प्रांतों के हिसाब से देखा जाए तो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इमरान खान की पार्टी PTI का दबदबा है. वहीं, सिंध प्रांत में बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का दबदबा है. वहीं, बलूचिस्तान में नतीजे अब तक मिलेजुले देखने को मिले हैं.
Pakistan Election Result 2024: यहां समझिए पाकिस्तान का चुनावी गणित
पाकिस्तान के आम चुनाव में 12 करोड़ से ज्यादा वोटर्स को मतदान करना था. हालांकि, कितने वोट डाले गए, इसके आंकड़े अब तक सामने नहीं आए हैं. 2018 के चुनाव में 51.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली की रेस में इस बार कुल 5,121 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे. आम चुनाव के साथ-साथ चार प्रांतों में भी चुनाव हुए, जिनमें कुल 12,695 उम्मीदवार खड़े हुए थे. इनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे.
निर्दलीय क्यों उतरे इमरान के उम्मीदवार
पाकिस्तान में इस बार मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच माना जा रहा है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने को मजबूर थे, क्योंकि उनका चुनाव चिह्न बैट चुनाव आयोग ने छीन लिया था. इमरान खान भी जेल में बंद हैं. उन्हें कई मामलों में दोषी भी करार दिया जा चुका है.