Pakistan: देश की संसद में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच कई मुद्दों को लेकर रार छिड़ी हुई है। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद में अलग ही माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो पाक की महिला सांसद और स्पीकर के बीच हो रही बातचीत का है।
दरअसल, वीडियो में महिला सांसद स्पीकर से उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करने की मांग कर रही हैं। (Pakistan) सांसद की मांग का स्पीकर जवाब भी देते हैं। स्पीकर का जवाब सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठता है।
Pakistan: वीडियो में क्या है?
महिला सांसद कहती हैं- ‘स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं।’ (Pakistan) स्पीकर ने कहा- जी, प्लीज। फिर वो आगे कहती हैं, ‘मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करना सिखाई है। सर, अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं। इसके बाद महिला सांसद ने कहा कि सर ऐनक पहन लीजिए।’
स्पीकर महिला सांसद की मांग का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘मैं सुन लूंगा, देखूंगा नहीं। आई कॉन्टैक्ट खवातीन (महिला) के साथ अच्छा नहीं लगता। मैं किसी भी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता।’ स्पीकर का जवाब सुनकर सभी सांसद हंसने लगे। महिला सांसद भी जोरों से हंसती हैं।