Pakistan: पाकिस्तान अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए जाना जाता है। अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तानी बॉक्सर इटली में अपनी ही साथी खिलाड़ी के पर्स से पैसे चोरी कर फरार हो गया। यह घटना ओलिंपिक क्वालीफायर के दौरान हुई, जहां पांच सदस्यीय पाकिस्तानी टीम भाग लेने पहुंची थी। इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है जोहैब रशीद नाम के बॉक्सर ने।
जोहैब रशीद पांच सदस्यीय पाकिस्तानी बॉक्सिंग टीम का हिस्सा थे, जो ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए इटली पहुंची थी। (Pakistan) लेकिन जोहैब ने इटली में अपने देश को शर्मसार करने वाली हरकत को अंजाम दे दिया। जोहैब पर आरोप है कि वो इटली में अपनी महिला साथी खिलाड़ी के पर्स से पैसे चोरी कर फरार हो गए हैं। पाकिस्तान के एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने मंगलवार (5 मार्च) को इस बात की जानकारी दी। फेडरेशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी दूतावास को जानकारी देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है।
यह घटना तब हुई जब महिला बॉक्सर लौरा इकराम प्रैक्टिस के लिए गईं थीं। (Pakistan) उसी दौरान मौका देखकर जोहैब रशीद ने होटल के रिशेप्शन से लौरा के कमरे की चाबी ली और उसके पर्स से विदेशी मुद्रा चुराकर फरार हो गया। फेडरेशन के सचिव कर्नल नासिर अहमद ने कहा कि इटली में जोहैब रशीद ने जिस तरह की हरकत की है, उससे फेडरेशन और देश का नाम खराब हुआ है। पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
यह घटना पाकिस्तानी खेलों की बदहाली को दर्शाती है। (Pakistan) पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेश दौरे के दौरान गायब हो गए थे। यह घटना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है और इससे देश की छवि खराब हुई है।
- Advertisement -
Pakistan: पिछले साल देश के लिए जीता था ब्रॉन्ज
गौरतलबै है कि इटली में घटिया हरकत करने वाले पाकिस्तानी बॉक्सर ने पिछले साल हुई एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पाकिस्तान के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज जीतने के बाद पाकिस्तान में जोहैब की खूब चर्चा हुई थी और उन्हें देश का उबरता हुआ बॉक्सर माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने चोरी जैसी घटिया हरकत से अपने मुल्क का नाम डुबा दिया.