
Narenda Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वे न्यूयॉर्क सिटी में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी हो सकती है, जिसमें दोनों देशों के व्यापार संबंधों पर चर्चा हो सकती है। (Narenda Modi) भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में जो तनाव रहा है, उस लिहाज से यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हो सकते हैं। UNGA सम्मेलन सितंबर में होगा, और विश्व नेता 23 सितंबर के आसपास न्यूयॉर्क पहुंचने लगेंगे।
Also Read –Voting Rights March: 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’: 3 दिनों में 23 जिलों का दौरा, जनता से करेंगे सीधा संवाद!
सूत्रों का कहना है कि ट्रंप चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे मिलें, इसलिए मोदी दोहरे उद्देश्य से न्यूयॉर्क जा सकते हैं। (Narenda Modi) यदि सब कुछ ठीक रहा, तो प्रधानमंत्री ट्रंप को QUAD शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण भी देंगे। QUAD सम्मेलन अक्टूबर में हो सकता है, अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो।
अगर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात होती है, तो यह सात महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले, मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिल चुके थे। (Narenda Modi) ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों के रिश्ते अच्छे थे, लेकिन उनके दूसरे कार्यकाल में टैरिफ के मुद्दे पर कड़े फैसलों ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया। हालांकि, ट्रंप कई बार पीएम मोदी को “दोस्त” भी कह चुके हैं।
Also Read –Vvan Movie Star Cast: सिद्धार्थ मल्होत्रा की Vvan में इस एक्टर की एंट्री, नाम सुन हो जाएंगे खुश
Narenda Modi: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में अड़चन, 50% टैरिफ बढ़ा
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में सबसे बड़ी समस्या कृषि और डेयरी सेक्टर को अमेरिकी बाजार के लिए खोलने को लेकर है, जिस पर भारत अभी राजी नहीं है। इस बीच, ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने के साथ-साथ रूस से तेल खरीदने के कारण अतिरिक्त 25% टैरिफ भी लगाने का ऐलान किया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है। इनमें से 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो चुके हैं, जबकि बाकी 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होंगे। इस डेडलाइन से पहले, दोनों देश व्यापार समझौते पर तेजी से बातचीत कर रहे हैं।
- Advertisement -
रूसी तेल खरीद पर अमेरिका का विरोध
रूसी तेल की खरीद एक और बड़ा मुद्दा बन चुका है। व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से रूस को यूक्रेन युद्ध जारी रखने में मदद मिल रही है। ट्रंप भारत पर दबाव बना रहे हैं कि वह रूस से तेल खरीद कम करे, ताकि रूस पर आर्थिक असर पड़े। (Narenda Modi) भारत ने अमेरिका की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम, केमिकल्स और उर्वरक खरीदता है, और भारत ने इस पर भी अपनी आपत्ति जताई है। अब भारत की नजर 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक पर है, जिसमें दोनों नेता तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने पर चर्चा करेंगे।