Muslim Student Speech: अमेरिका में एक स्टूडेंट ने ऐसी स्पीच दे दी, जिसकी सभी आलोचना कर रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे हेट स्पीच करार दे रहे हैं. दरअसल, शिकागो में इलिनोइस यूनिवर्सिटी के छात्र ने अमेरिकी सरकार और लोकतंत्र को दुनिया का कैंसर कह दिया. (Muslim Student Speech) स्टूडेंट मोहम्मद नुसैरत ने कहा कि मुसलमान इस कैंसर से थक चुके हैं और वह अमेरिकी सरकार से परेशान हैं.
नुसैरत ने कहा कि अमेरिका, अमेरिकी सरकार, सेक्युलरिज्म, लोकतंत्र, पूंजीवाद, ये ऐसे कैंसर हैं, जिन्होंने अपनी बीमारी पूरी दुनिया में फैलाई है. खासकर अमेरिका और मिडिल ईस्ट में. (Muslim Student Speech) हालांकि, नुसैरत का यह स्पीच मई का बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है. एक्स पर कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उसे हेट स्पीच करार दे रहे हैं. नुसैरत ने कहा, अब मुसलमान इस कैंसर से थक चुके हैं. वे अमेरिकी सरकार से थक चुके हैं. वे लोकतंत्र से थक चुके हैं. हमें यह समझना होगा कि हमारे पास जीवन का वह नया तरीका है.
Muslim Student Speech: लोगों ने दिया हेट स्पीच करार
वीडियो के मुताबिक, नुसैरत कहते दिख रहे हैं कि अमेरिका एक कैंसर है. अमेरिका, अमेरिकी सरकार, सेक्युलरिज्म, लोकतंत्र, पूंजीवाद, ये ऐसे कैंसर हैं, जिन्होंने अपनी बीमारी पूरी दुनिया में फैलाई है. खासकर अमेरिका और मिडिल ईस्ट में. अमेरिका में लोगों को जिना करने की आजादी है, लेकिन जब आप बोलते हैं तो यह एक समस्या बन जाती है. नुसैरत ने कहा कि अपनी हेट स्पीच में कहा, हमारे मैसेंजर को सभी मानव जाति के लिए दया के रूप में भेजा गया था, वह मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के लिए शांति लाएगी.
गैर-मुसलमानों को उन मुद्दों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, जिनकी उन्हें अब चिंता है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस्लाम एक धर्म है, जिसे समाज पर लागू किया जाना है. इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई तो इसे हेट स्पीच करार दे रहे हैं.